19 Mar 2024, 11:13:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

लिवरपूल एफसी वर्ल्ड ने किया दिल्ली का रुख

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 19 2020 7:04PM | Updated Date: Feb 19 2020 7:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इंग्लैंड के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब लीवरपूल एफसी ने भारत में अपने प्रशंसकों से संपर्क स्थापित करने के लिए अपने इंटरेक्टिव रोड शो-एलएफसी वर्ल्ड के लिए राजधानी दिल्ली को अपना अगला पड़ाव बनाने की घोषणा की है। लीवरपूल फुटबॉल क्लब एलएफसी वर्ल्ड हब के माध्यम से सात मार्च को साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में अपने प्रशंसकों के साथ चर्चा करेगा। एलएफसी का यह चौथा सीजन है। वर्ष 2016 के बाद से एलएफसी वर्ल्ड ने दुनिया भर के आठ देशों में अपने हजारों प्रशंसकों के साथ मुलाकात की है। लीवरपूल के महान खिलाड़ी एमिल हेस्की और जेसन मैकअटीर राजधानी में आयोजित होने वाली इस चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान यह दोनों खिलाड़ी अपने क्लब के प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे और कई तरह के इंटरेक्टिव और इंगेजिंग एक्टीविटीज में भी हिस्सा लेंगे।
 
एमिल हेस्की ने कहा, एलएफसी वर्ल्ड दिल्ली भारत में रेड्स की जगह है। हम जानते हैं कि हमारे सभी प्रशंसक  एनफील्ड नहीं जा सकते और इसी कारण हम क्लब को उनके करीब लाने का प्रयास कर रहे हैं। हम दिल्ली जाने और अपने प्रशंसकों से मिलने को लेकर काफी रोमांचित हैं। हमारे लिए यह शानदार अनुभव होगा। रेड्स नाम से मशहूर यह क्लब वर्ल्ड फुटबाल में जीती गई अपनी मशहूर ट्रॉफियों की तस्वीरों का भी प्रदर्शन करेगा। एलएफसी चीन समेत कई देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्लब कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले अपने समर्थकों और स्टाफ सदस्यों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही काम कर रहा है।
 
भारत में लीवरपूल एफसी के 12 आधिकारिक स्पोर्ट्स क्लब हैं। आधिकारिक रूप से लीवरपूल स्पोर्ट्स क्लब दिल्ली के सबसे अधिक पांच हजार सदस्य हैं। वर्ष  1892 में स्थापित लीवरपूल एफसी दुनिया के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लबों में से एक है। इस क्लब ने 18 लीग खिताब, सात एफए कप खिताब, आठ लीग कप खिताब, छह यूरोपीयन कप खिताब, तीन यूईएफए कप खिताब, चार यूरोपीयन सुपर कप खिताब, 15 चैरिटी शील्ड खिताब और एक फीफा क्लब विश्व कप खिताब जीते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »