03 Nov 2024, 10:19:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी ने कराया ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट, जल्द पहले बच्चे को देंगी जन्म

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 3 2024 4:32PM | Updated Date: Sep 3 2024 4:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ऋचा चड्ढा और वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल के बाद टीवी और बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां पहली बार मां बनने वाली हैं। इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) भी शामिल हैं। हाल ही में, युविका ने डिलीवरी से पहले एक खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट कराया है। 

युविका चौधरी ने साल 2018 में एक्टर और टीवी होस्ट प्रिंस नरूला (Prince Narula) से शादी की थी। कपल 6 साल बाद पहली बार माता-पिता बनने जा रहा है। काफी समय से युविका की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे थे। इसी साल जून के महीने में ही युविका ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था। 

अब बेबी की डिलीवरी से पहले युविका चौधरी ने स्टनिंग मैटरनिटी फोटोशूट कराया है। 3 सितंबर को एक्ट्रेस ने अपने मैटरनिटी शूट की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। युविका चौधरी ने चारों फूलों से सजे बैकग्राउंड के बीच व्हाइट कलर के थाई-स्लिट गाउन में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ खुले बाल और न्यूड मेकअप में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।

युविका चौधरी ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट में व्हाइट कलर के गाउन के साथ-साथ एक बॉडीकॉन ड्रेस भी पहना है, जिसमें वह कातिलाना अदाओं से जादू चला रही हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस ने न्यूड शेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। सॉफ्ट कर्ल के साथ मिड पार्टेड हेयर, गले में चोकर और न्यूड मेकअप में वह बहुत ग्लैमरस लग रही हैं। 

डिलीवरी से पहले युविका चौधरी का प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में हार्ट और नजरबट्टू की इमोजी शेयर की है। युविका चौधरी के मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों पर सेलेब्स भी प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटे। आरती सिंह ने कमेंट में लिखा, "हाय, तुम्हें आशीर्वाद मिले बेबी।" गौहर खान ने लिखा, "आशीर्वाद, आशीर्वाद, आशीर्वाद।" दिव्या अग्रवाल ने युविका को खूबसूरत बताया है। वहीं, होने वाला पापा प्रिंस नरूला ने कमेंट में फायर और हार्ट इमोजी बनाकर अपनी लेडी लव युविका पर प्यार की बारिश की है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »