19 Apr 2024, 19:35:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ के प्रदर्शन के 43 साल पूरे हो गये हैं। मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ 27 मई 1977 को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन ,विनोद खन्ना, ऋषि कपूर ,परवीन बॉबी ,नीतू सिंह, शबाना आजमी ,प्राण ,जीवन ,निरूपा राय समेत कई सितारों ने काम किया था।
 
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘आज से 43 साल पहले अमर अकबर एंथनी ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे।यदि आज की महंगाई के हिसाब से देखा जाए तो ये बाहुबली 2-कंक्लूजन की कमाई से भी ज्यादा है। अमिताभ ने इंस्ट्राग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने फिल्म अमर अकबर ऐंथोनी से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी साझा किया है। वहीं, फिल्म के सेट पर मिलने आए बच्चे श्वेता और अभिषेक को दुलारते अमिताभ ने एक तस्वीर भी शेयर की है। 
 
इसके बारे में भी उन्होंने लिखा है। अपनी पोस्ट में अमिताभ ने लिखा, अमर-अकबर-एंथोनी के सेट पर श्वेता और अभिषेक मुझसे मिलने आए थे... उस वक्त मैं होटल हॉलीडे इन के बॉलरूम में ‘माय नेम इज एंथोनी गोंसाल्विस’ गाने की शूटिंग कर रहा था... ये फोटो समुद्र तट के सामने की है... आज...'ए ए ए' को 43 साल हो गए। पोस्ट में अमिताभ ने आगे लिखा, जब मन जी (मनमोहन देसाई) मुझे इस फिल्म का आइडिया सुनाने आए.. और जब उन्होंने इसका टाइटल बताया.. मुझे लगा कि वे होश में नहीं हैं.. 70 के दशक में एक समय पर जब फिल्मों के टाइटल बहन, भाभी और बेटी के आसपास घूमते थे, ये उससे बिलकुल ही अलग था... लेकिन...। 
 
फिल्म की कामयाबी का जिक्र करते हुए अमिताभ लिखते हैं, ‘‘रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने उस वक्त 7.25 करोड़ रुपए का व्यापार किया था... यदि आज की मुद्रास्फीति से तुलना करें, तो यह 'बाहुबली 2' के कलेक्शन को भी पार कर जाएगा... कहने वाले कहते हैं कि कौन गणना करता है, लेकिन तथ्य तो यही है कि वास्तव में इसने बड़े पैमाने पर कारोबार किया था... अकेले मुंबई के 25 सिनेमाघरों में 25 हफ्ते पूरे किए थे.. या वो जैसा कहते हैं... अब ऐसा नहीं होता...गए वो दिन...।’’     फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' से जुड़ा रोचक तथ्य है कि फिल्म के शुरू होने के पूरे 23 मिनट बाद पर्दे पर फिल्म का नाम दिखता है। फिल्म का गीत ‘हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें ’आज भी संगीत जगत में अमूल्य धरोहर के रूप में याद किया जाता है। इस गीत में पहली और अंतिम बार लता मंगेशकर.मोहम्मद रफी.मुकेश और किशोर कुमार जैसे नामचीन गायकों ने अपनी आवाज दी थी। इन सबके साथ ही फिल्म के गीत ..माई नेम इज एंथानी गोंजालविस ..के जरिये प्यारे लाल ने अपने संगीत शिक्षक एंथोनी गोंजालविस को श्रंद्धाजलि दी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »