19 Apr 2024, 10:30:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

कल होगा सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच उजागर, CBI और मेडिकल बोर्ड की...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2020 11:32AM | Updated Date: Sep 21 2020 11:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देशभर की निगाहें मंगलवार को आने वाली सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट पर टिकी है। यह रिपोर्ट सुशांत की मौत को नई दिशा देगी। सीबीआई की जांच आगे किस दिशा में चलेगी यह एम्स की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद तय होगा। सुशांत की मौत मामले में सीबीआई की एसआईटी के जांचकर्ता मेडिकल बोर्ड के अधिकारी मंगलवार को एक बैठक करेंगे। 

जानकारी के मुताबिक मेडिकल बोर्ड की तरफ से दिल्‍ली स्थित एम्स अस्पताल में फॉरेंसिक जांच विभाग के प्रमुख डॉ। सुधीर गुप्ता इस टीम को लीड करेंगे। सीबीआई की सीएफएसएल यानी सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरीज़ की फाइंडिंग सीबीआई की एसआईटी द्वारा इस मामले में अब तक हुई जांच की रिपोर्ट को देखा जाएगा। सीबीआई इस मामले में अभी तक की अपनी जानकारी मेडिकल बोर्ड को देखी। यह बोर्ड अभी तक की अपनी जानकारी सुशांत के विसरा की रिपोर्ट को लेकर इस मामले में अपना ओपीनियन सीबीआई को देगा।

एम्स के फॉरिंसक विभाग ने सीबीआई की मांग के बाद सुशांत के विसरा की जांच की है। इस मामले को लेकर पहले 20 सितंबर को ही बैठक होनी थी लेकिन इसे कुछ कारणों को लेकर टाल दिया गया था। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को होने वाली बैठक सीबीआई मुख्यालय में हो सकती है। सीबीआई की सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरीज़ में सुशांत सिंह की मौत के बाद मुंबई पुलिस के द्वारा संरक्षित किए गए विसरा नमूने को जांचा गया था। 

इसके साथ ही दिल्ली के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित सीएफएसएल लैब में विसरा, जिसमें अंतर्गत प्रमुख तौर पर अग्नाशय, आंत सहित जिगर शरीर के कुछ अन्य आंतरिक अंगों के हिस्से को एक नमूने के तौर पर कई बोतलों में संरक्षित करती है, उसके बाद ही उन विसरा नमूनों को विषाक्तता या नशा से मुक्त संबंधित जांच के मसलों के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए मुंबई स्थित लैब में जांचा गया, उसके बाद अब सीबीआई की लैब उस नमूनों से संबंधित जांच कर रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »