16 Apr 2024, 21:36:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

अमिताभ बच्चन देश के ‘सप्लाई वॉरियर्स’ को किया सलाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 10 2020 12:29AM | Updated Date: Apr 10 2020 12:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन ‘सप्लाई वॉरियर्स’ को सलाम किया है जो कोरोना वायरस (कोविड 19) के संकट की घड़ी में अपनी जान को दांव पर लगाकर लोगों की सेवा में लगे हैं। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर  एक वीडियो शेयर किया है। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, ‘‘ऐसे सभी सप्लाई वॉरियर्स को मेरा आभार, जो राष्ट्र की सेवा के लिए हर दिन अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। लॉकडाउन के बीच भी भारत को जोड़े रखने के आपके संकल्प को हम सलाम करते हैं।’’     
 
वीडियो में अमिताभ ने कहा, ‘‘ एक तरफ जब आज सारा देश प्रधानमंत्री के आह्वन पर लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहा है। वहीं, दूसरी ओर ऐसे निस्वार्थ कर्म योद्धा भी हैं, जो हमारी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं हमें सहजता से उपलब्ध करवा रहे हैं और इस लड़ाई में बहुत ही अहम योगदान निभा रहे हैं। इन सप्लाई वॉरियर्स या सप्लाई योद्धा की स्वार्थहीन निष्ठा अपने आपमें बहुत बड़ा कारण है, जिनकी वजह से कोरोनावायरस के खिलाफ जो लॉकडाउन है, यह सफल हो रहा है।’’     
 
अमिताभ ने कहा , ‘‘मैं इन सप्लाई वॉरियर्स का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिनमें शामिल हैं अपने घर-परिवार से सैकड़ों मील दूर काम कर रहे लाखों ट्रक ड्राइवर्स, सामान की लोंिडग-अनलोंिडग करने वाले हमारे भाई-बहन, रेलवे रैक, हवाई कार्गो, बंदरगाहों पर कार्यरत कर्मचारी, भारतीय वायु सेना, एयर इंडिया के पायलट और क्रू और वो तमाम लोग जो खाद्य पदार्थ और जरूरी दवाइयों की सप्लाई में जी जान से काम कर रहे है।’’     
 
उन्होंने कहा ,, मैं सभी स्थानीय दुकानदार और डिलीवरी में जुटे बहनों और भाइयों, जो दूध, सब्जी, फल, खाद्यान्न आदि हमारे घर पहुंचा रहे हैं या हमें दुकानों पर मुहैया करा रहे हैं। उन सबका भी मैं बहुत आभारी हूं, जिनकी वजह से ये जितनी भी जरूरी वस्तुएं हैं, ये बहुत ही सहजता से आपको उपलब्ध हो रही हैं।’’ 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »