29 Mar 2024, 19:25:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

बागवानी के माध्यम से बड़े उद्यमी बन सकते हैं युवा : तोमर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 13 2021 8:29PM | Updated Date: Apr 13 2021 8:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को राष्ट्रीय नर्सरी पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर तोमर ने कहा कि बागवानी के माध्यम से देश के युवा बड़े उद्यमी बनकर जीडीपी में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने में बागवानी का क्षेत्र संभावित कृषि उद्यम के रूप में उभरा है। देश की पोषण सुरक्षा, गरीबी उन्मूलन एवं रोजगार सृजन कार्यक्रमों में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती जा रही है।

बागवानी का क्षेत्र न केवल फसल विविधीकरण के लिए किसानों को कई प्रकार के विकल्प प्रदान करता है, बल्कि बड़ी संख्या में कृषि उद्योगों को बनाए रखने के लिए प्रचुर अवसर भी प्रदान करता है, जो रोजगार के बड़े अवसर पैदा करते हैं। तोमर ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने नर्सरियों के लिए ‘ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म’ स्थापित किया है, ताकि किसान/उत्पादक और अन्य हितधारक अपने आसपास के क्षेत्रों में उपलब्ध क्वॉलिटी प्लाटिंग मटेरियल की उपलब्धता की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें। इस पोर्टल के माध्यम से, नर्सरियों के संचालक अपनी प्रोफाइल प्रदर्शित कर सकेंगे और बिक्री ऑफर डाल सकेंगे।

प्लाटिंग मटेरियल के खरीदार भी सीधे ऑनलाइन पूछताछ कर सकेंगे और अपनी जरूरत से मिलते-जुलते बिक्री ऑफर देख पाएंगे। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा विकसित इस नए राष्ट्रीय नर्सरी पोर्टल से खरीददारों को नर्सरियों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी और साथ ही वे क्वालिटी प्लाटिंग मटेरियल की उपलब्धता, कीमत आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इसी तरह, नर्सरियों को भी बाजार मांग का पता चलेगा।

खरीददारों का नर्सरियों से सीधा संपर्क होने से नर्सरियों को उनके प­लाटिंग मटेरियल का बेहतर दाम मिल पाएगा और बेहतर उपज तथा क्वालिटी बनाए रखने के लिए समय से सलाह प्राप्त कर सकेंगे। यह पोर्टल नर्सरियों और खरीदारों के बीच दूरी खत्म करने में मदद करेगा और क्वालिटी प्लाटिंग मटेरियल की आसान उपलब­धता सुनिश्चित करने में भी सहयोग करेगा। कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला और कैलाश चौधरी, कृषि सचिव संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »