29 Mar 2024, 00:05:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

गुजरात ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने की दिशा में सराहनीय काम किया : हर्षवर्धन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 20 2020 12:16AM | Updated Date: Oct 20 2020 12:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज कहा कि गुजरात सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रबंधन की दिशा में सराहनीय कार्य किया है और एक समय संक्रमण से बुरी तरीके से प्रभावित इस राज्य में कोरोना रिकवरी दर अब राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से बढ़कर 90.27 प्रतिशत हो गयी है।

डॉ हर्षवर्धन ने गुजरात के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा मंत्री नितिनभाई पटेल से आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बात की, जिसमें गुजरात के सभी जिलों के जिलाधिकारी और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि एक समय गुजरात कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित रहने वाले राज्यों में शामिल था लेकिन इसने रिकवरी दर के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है। देश में कोरोना रिकवरी दर का राष्ट्रीय औसत 88.26 प्रतिशत है जबकि गुजरात का रिकवरी दर 90.57 प्रतिशत है।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि गुजरात में प्रति दस लाख आबादी कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 77,785 है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 68,901 ही है। गुजरात में कोरोना संक्रमण के मात्र 14,414 सक्रिय मामले  हैं, जिनमें से 99.4 प्रतिशत मामले स्थिर हैं और मात्र 0.6 प्रतिशत यानी 86 लोग ही वेंटिलेटर पर हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी सर्दी का मौसम और त्योहारी मौसम अपने साथ कई जोखिमें भी ला रहा है जिससे कोरोना के खिलाफ जंग में अब तक हासिल जीत की बाजी पलट सकती है। अगले तीन माह तक ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है और कोविड-19 अनुकूल व्यवहारों का पालन करते रहना जरूरी है।

केंद्रीय मंत्री ने कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, वडोदरा और सूरत के जिलाधिकारियों से बात की। उन्होंने साथ ही जूनागढ़ और जामनगर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी ली। इन दोनों जिलों में हाल के कुछ सप्ताह के दौरान कोरोना पोजिटिविटी दर बढ़ी है।

वीसी में शामिल राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र के निदेशक डॉ. सुरजीत सिंह ने गुजरात में कोविड-19 की स्थिति के बारे में अवगत कराया और आगाह किया कि सर्दियों के महीनों में चरम पर पहुंचने वाले इंफ्लुएंजा को लेकर सतर्कता बरते जाने की जरूरत है। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, मंत्रालय की अपर सचिव आरती आहूजा, गुजरात की प्रधान स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »