19 Mar 2024, 09:06:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला 17वां राज्य बना ये...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 24 2020 1:04PM | Updated Date: Sep 24 2020 1:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है और पंजाब एक लाख से अधिक संक्रमितों की संख्या वाला देश का 17वां राज्य बन गया है। पंजाब में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2123 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर 1,03,464 हो गयी है। इसके साथ ही वह महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, असम, गुजरात, केरल, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश के बाद एक लाख से अधिक संक्रमितों वाला 17वां राज्य बन गया।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 86,508 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 57,32,519 हो गयी। वहीं इस दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 1129 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 91,149 तक पहुंच गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं  केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है: 

राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत 

अंडमान-निकोबार-----166---------- 3494-------- 52 

आंध्र प्रदेश--------------70357-------570667----- 5506 

अरुणाचल प्रदेश------- 2216--------5903--------- 14 

असम-------------------30182-------132712------ 597 

बिहार-------------------12958-------159022------ 874 

चंडीगढ़-----------------2537--------8049---------140 

छत्तीसगढ़--------------35850--------56773------- 728 

दमन-दीव-------------- 205------------2755-------- 2 

दिल्ली------------------ 30836----------220866-----5087 

गोवा--------------------5646-----------23857------376 

गुजरात-----------------16438----------107574------3367 

हरियाणा--------------- 19276---------- 96347-------1233 

हिमाचल प्रदेश--------- 3950----------- 8959--------- 140 

जम्मू- कश्मीर---------- 19918--------- 46530-------- 1062 

झारखंड----------------12882----------61559-------- 648 

कर्नाटक--------------- 94671-----------437910------- 8266 

केरल----------------- 42858------------104682--------- 592 

लद्दाख---------------- 1038--------------- 2844----------- 51 

मध्य प्रदेश------------ 22812------------- 88168---------- 2077 

महाराष्ट्र--------------- 273883------------956030--------- 33886 

मणिपुर--------------- 2206----------------7108------------ 62 

मेघालय------------- 2060----------------- 2859----------- 42 

मिजोरम------------- 618------------------ 1095------------ 0 

नागालैंड------------ 1119------------------- 4536--------- 16 

ओडिशा------------- 34547-----------------157265------- 736 

पुड्डुचेरी------------ 4853-------------------18893---------- 481 

पंजाब ---------------21230----------------- 79244----------2990 

राजस्थान------------ 18992------------------100365---------1382 

सिक्किम------------- 575--------------------- 2023--------- 30 

तमिलनाडु -----------46249------------------- 502740------ 9010 

तेलंगाना--------------30037------------------148139------- 1070 

त्रिपुरा------------------6551------------------ 16978--------- 260 

उत्तराखंड------------ 11867------------------ 31324-------- 529 

उत्तर प्रदेश---------- 61698--------------------302689-------5299 

पश्चिम बंगाल-------- 25101---------------------205028-------4544 

कुल------------------966382-------------------4674987------91149 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »