26 Apr 2024, 00:27:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

गोकलपुरी टायर बाजार में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 25 2020 12:39AM | Updated Date: Feb 25 2020 12:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों के बाद प्रदर्शनकरियों ने गोकलपुरी के टायर बाजार में सोमवार रात आठ बजे के करीब आग लगा दी। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर अपने काम में जुटे हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में सोमवार को हुई हिंसक झड़पों एक हेड कांस्टेबल तथा एक नागरिक की मौत हो गई तथा जिले के पुलिस उपायुक्त समेत कई लोग घायल हुए हैं। इस इलाके में दोपहर बाद हुई हिंसकों झाड़पो के बाद अब भी हालत बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।

हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों को भेजा गया है। सुरक्षा को देखते एहतियातन उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कल बन्द किया गया है और इस इलाके में होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। सीएए को लेकर राजधानी में हो रही हिंसा पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को शांति व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने ट्वीट कर पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में शांति कायम करे। साथ ही उपराज्यपाल ने सभी लोगों से शांति बनाये रखने की भी अपील की है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »