20 Apr 2024, 17:57:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2022 2:11PM | Updated Date: Jan 19 2022 2:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच पार्ल में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है! भारतीय टीम की अगुवाई केएल राहुल करेंगे. टेस्ट सीरीज की हार को भूलाते हुए टीम इंडिया वनडे सीरीज में नई शुरुआत करना चाहेगी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. सभी की निगाहें कप्तानी छोड़कर खेलने वाले विराट कोहली पर होंगी. कोहली सात साल बाद किसी की कप्तानी में एक बल्लेबाज के तौर खेलेंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनिंग का जिम्मा केएल राहुल और शिखर धवन संभालेंगे. शिखर की लंबे समय बाद  वनडे टीम में वापसी हुई है. वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. वहीं, विराट कोहली कप्तानी की निराशा को पीछे छोड़कर तूफानी पारी खेलकर अपने फैंस को बड़ा तोफहा देना चाहेंगे.

भारतीय बल्लेबाजी पूरी दुनिया में बहुत ही मजबूत मानी जाती है। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम पर बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी होगी। भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे. साउथ अफ्रीका की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स को मदद करतीं हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाज वहां कहर ढा सकते हैं। भुवेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। वहीं, स्पिनर में रविचंद्रन अश्विन  अपना जादुई गेंदबाजी का करिश्मा दिखाएंगे. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। साउथ अफ्रीका टीम से कैगिसो रबाडा बाहर हो गए हैं।साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 वनडे सीरीज में से टीम इंडिया सिर्फ एक ही जीत सकी है. भारतीय टीम ने 2018 में वनडे सीरीज 5-1 से जीती है!

वहीं, 1992, 2006, 2011 और 2013 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी साउथ अफ्रीका -टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक, जुबैर हमजा, मार्को जेनसेन, जेनमैन मालन, सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस , जॉर्ज लिंडे, तबरेज़ शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »