29 Mar 2024, 17:40:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Ashes 2021: पैट कमिंस का ऑस्ट्रेलियन टीम को संदेश- स्लेजिंग नहीं अपने...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 12 2022 7:13PM | Updated Date: Jan 12 2022 7:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिन्स ने अपने खिलाड़ियों से छींटाकशी करने के बजाय स्वयं के काम पर ध्यान देने के लिये कहा है। गेंद से छेड़छाड़ के 2018 के मामले के बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट संस्कृति में बदलाव आया है। इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान एशेज सीरीज में एक भी अप्रिय घटना नहीं घटी जिसके लिए पैट कमिन्स ने अपने नेतृत्व कौशल को ही नहीं बल्कि अपने साथी खिलाड़ियों को भी श्रेय दिया। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा के प्रयासों की सराहना की तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी विरोधी टीम के क्रिकेटरों के अच्छे प्रदर्शन को सराहा। कमिन्स ने कहा कि उनकी नेतृत्व शैली काफी हद तक इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान ऑएन मॉर्गन से मिलती है। ‘सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड’ के अनुसार कमिन्स ने कहा, ‘मैं अलग तरह के नेतृत्वकर्ताओं पर गौर करता हूं और मुझे ऑएन मॉर्गन जैसा नेतृत्वकर्ता पसंद है। मुझे कप्तानी पर उनका दृष्टिकोण पसंद है और वह कैसे टीम को एकजुट करता है। मैंने पिछले कुछ सालों से आईपीएल में ऑएन के साथ काम किया है और जीवन को लेकर हमारा नजरिया एक जैसा है। मैं अपने सभी खिलाड़ियों को अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित करता रहता हूं। उन्हें किसी को प्रभावित करने या छींटाकशी करने का प्रयास करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि अतीत में ऐसा होता रहा है।’

 
कमिन्स ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के व्यवहार पर गर्व है। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि पहला टेस्ट मैच बहुत सहजता से खेला गया और यह (छींटाकशी) नजर रखने वाली चीज है। आप इस क्षेत्र में अपने कार्यों से आगे बढ़ते हैं। उन्हें पता कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रशंसक उनसे क्या चाहते हैं। मैं सारा श्रेय नहीं लूंगा, मेरे साथियों ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई है।’
 
पैट कमिंस ने आगे कहा कि उन्हें खुशी होगी अगर गेंदबाजों को टीमों की कप्तानी मिले। अभी तक के क्रिकेट इतिहास में काफी कम गेंदबाज कप्तान बन पाए हैं। इनमें बॉब विलिस (इंग्लैंड), कपिल देव, अनिल कुम्बले (भारत), कर्टनी वॉल्श (वेस्ट इंडीज), वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान (पाकिस्तान) के नाम ही आते हैं। पैट कमिंस ने कहा, मैंने हमेशा सोचा है कि गेंदबाज कप्तान बन सकते हैं। मुझे पता नहीं कि क्या अब शुरुआत होगी। गेंदबाज के रूप में मेरा अनुभव काफी अनमोल है, जब मैं मैदान पर उतरता हूं और बाकी गेंदबाजों से बात करता हूं और फील्डिंग लगाता हूं तो मदद मिलती है। मुझे लगता है कि मैं अपने अनुभव से काफी मदद ले सकता हूं। कोई वजह नहीं है कि गेंदबाजों को कप्तान नहीं बनना चाहिए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »