28 Mar 2024, 20:41:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

फाइनल फ्रंटियर फतह करने उतरेगी टीम इंडिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 25 2021 1:55PM | Updated Date: Dec 25 2021 5:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। में सेरिस जीत हासिल कर चुकी  भारतीय टीम शनिवार से यहां होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका का किला भेदने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का कÞलिा भेदने की कोशिश करेगी, जहां पर उन्होंने कभी भी टेस्ट सीरीजÞ नहीं जीती है। हालांकि दक्षिण अफ्Þरीका का हालिया घरेलू रिकॉर्ड भी बेहतर नहीं रहा है और उन्होंने अपने पिछले आठ घरेलू टेस्ट में से पांच गंवाए हैं। इस दौरान तीन घरेलू टेस्ट सीरीजÞ में दो में उन्हें हार मिली है। यह रिकॉर्ड टीम इंडिया को दक्षिण   में अपनी पहली  टेस्ट सीरीजÞ जीतने के लिए प्रेरित करेगा। पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा, जो मेजÞबान टीम का कीलघ् माना जाता है। इस मैदान पर 26 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्Þरीका ने सिफर्Þ दो गंवाए हैं, जबकि 21 में उन्हें जीत मिली है। इन दोनों मैचों में से एक मैच वह है, जब ख़राब मौसम के कारण बहुत सारा समय बर्बाद हो जाने के बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्Þरीका ने एक-एक पारी का मैच खेला था। भारत ने यहां पर 2010 और 2018 में दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
पिछले साल विदेशी दौरों पर भी भारत के सलामी बल्लेबाजी ने कुछ निरंतरता दिखाई लेकिन विराट कोहली, अंकीजक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का अनुभवी मध्य क्रम रनों की कमी से जूझता रहा। तीनों ने दो-दो बार साउथ अफ्Þरीका का दौरा किया है और तीनों का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। कोहली और रहाणे ने तो यहां पर 50 अधिक के औसत से रन किए हैं, जबकि पुजारा ने भी कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। हालांकि पिछले दो वर्षों  में इन तीनों बल्लेबाजी का प्रदर्शन गिरा है और औसत 30 से भी कम का हो गया है। इस साल सिफर् श्रेयस अय्यर ही एक ऐसे भारतीय बल्लेबाजÞ रहे हैं, जिन्होंने नंबर तीन से नंबर पांच पर आते हुए शतक लगाया है। पुजारा के नाम पिछले 42 पारियों में शतक नहीं है, वहीं कप्तान कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगाया है। वहीं रहाणे के नाम 16 टेस्ट में सिफर्Þ तीन 50+ के स्कोर हैं। 2016 तक 29 टेस्ट खेलने के बाद रहाणे का औसत पहली और एकमात्र बार 50 से अधिक 51.37 तक गया था। इसके बाद से उन्होंने 50 से अधिक टेस्ट खेला है और उनका औसत 32.73 तक आ गया है। पिछले साल मेलबॉर्न में मैच जिताऊ शतक के बाद उन्होंने 22 पारियों में सिफर्Þ दो अर्धशतक लगाए हैं। लगातार शीर्ष छह में 50 टेस्ट खेलते हुए इससे कम औसत सिफर्Þ रवि शास्त्री (32.38) का रहा है।भारत के लिए सबसे बड़ी चींता मध्य क्रम है जिसमें उसे रहाणे, हनुमा विहारी और अय्यर में से किसी एक को चुनना है। रहाणे का समर्थन हालांकि टीम में सभी कर रहे हैं लेकिन घरेलू सीरीज में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले ने जैसी खामोशी दिखाई है उसे देखते हुए उन्हें चुनना मुश्किल लगता है लेकिन अंतिम समय तक क्या कुछ बदल जाए कुछ कहना मुश्किल लगता है।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »