28 Mar 2024, 15:59:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ICC Test Ranking: लाबुशेन पहली बार बने टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 22 2021 4:37PM | Updated Date: Dec 22 2021 4:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। मार्नस लाबुशेन और बाबर आजम ने टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय की बल्लेबाजी रैकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। लाबुशेन ने एशेज में जहां अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है तो बाबर ने हाल ही में वेस्टइंडीज के ख़लिाफ खेली गई घरेलू टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के तीसरे और आख़रिी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अगस्त 2019 में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में स्टीव स्मिथ के कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर आए लाबुशेन ने तब से लगातार टेस्ट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। 20 टेस्ट मैचों में उनकी औसत इस समय 62.14 है, मौजूदा एशेजÞ सीरीज में भी लाबुशेन जबरदस्त रंग में हैं। उन्होंने अब तक 74, 0*, 103 और 51 रन की पारी खेली है, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त बना रखी है।
 
लाबुशेन ने सीरीज की शुरुआत नंबर-4 रैकिंग के साथ की थी, और अब करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्वाइंट्स (912) के साथ पहली बार टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से जगह छीन ली है, रूट ने इस सीरीज में अब तक 0, 89, 62 और 24 रन बनाए हैं। रूट अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि तीसरे स्थान पर स्मिथ हैं। केन विलियम्सन  चौथे और रोहित शर्मा पांचवें पायदान पर मौजूद हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »