19 Apr 2024, 14:26:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी ने ली जगह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 14 2021 4:19PM | Updated Date: Dec 14 2021 4:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया कुछ दिनों में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने वाली है. जहां टीम को मेजबान के साथ 3 टेस्ट, 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. 26 दिसंबर से सेंचुरियन में टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच खेलेगी. इस टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं. मुंबई में टीम के नेट सत्र के दौरान उनके बायें पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और साथ ही उनके हाथ में भी चोट लगी. रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि अब टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का उपकप्तान कौन होगा।
रोहित शर्मा की चोट और विराट कोहली की छुट्टी ने BCCI के सामने नया संकट खड़ा कर दिया है, वो है कैप्टेंसी का संकट। दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच क्लेश की खबरें भी आ रही हैं। अब दक्षिण अफ्रीका जैसे महत्वपूर्ण दौरे पर वनडे सीरीज के लिए नए कप्तान का सिलेक्शन बोर्ड की मजबूरी बन गई है। इसके सबसे मजबूत दावेदार हैं केएल राहुल।
 
कर्नाटक के केएल राहुल अपना आदर्श राहुल द्रविड़ को मानते हैं और द्रविड़ भी कर्नाटक के ही हैं। क्या राहुल कैप्टन बने तो सिर्फ यही वजह होगी?
दरअसल पहले अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान थे, मगर खराब प्रदर्शन के चलते उनसे उपकप्तानी लेकर रोहित शर्मा को सौंप दी गई, मगर रोहित इस जिम्मेदारी को संभाल पाते, उससे पहले ही चोटिल हो गए. उनके चोटिल होने के बाद इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने अभी तक भारतीय टीम के उपकप्तान का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कोई उपकप्तान नहीं होगा।
पिछले कुछ दिनों से साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण संक्रमण के नए मामलों में तेजी आई है। इस कारण दौरे को एक हफ्ते आगे बढ़ाया गया। वहीं, टी-20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया है।
 
ऐसे में ये खिलाड़ियों के लिए भी बड़ा खतरा है। साउथ अफ्रीकी विदेश मंत्रालय ने तो कहा है कि टीम इंडिया के क्रिकेटरों को कोरोना के नए वैरिएंट से कोई खतरा नहीं है। हम BCCI को पूरा भरोसा दिलाते हैं कि पूरी टीम के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा।
रोहित शर्मा चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और कोहली ब्रेक की वजह से वन-डे टीम से बाहर। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच अनबन है। पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने भी दोनों की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ब्रेक में कुछ गलत नहीं, पर इसकी टाइमिंग और बेहतर हो सकती थी। अब दोनों की गैरमौजूदगी में वन-डे टीम के लिए विकल्प की तलाश मजबूरी है। वैसे भी केएल राहुल को वाइस कैप्टन बनाने की बात चल रही थी। ऐसे में बोर्ड उन्हें कप्तानी सौंप दे तो आश्चर्य नहीं है।
 
रहाणे की प्लेइंग इलेवन में जगह तय नहीं, दरअसल अजिंक्य रहाणे उपकप्तान पद के मजबूत दावेदार हैं. रहाणे चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहे थे और खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका दिया गया, मगर टीम की प्लेइंग इलेवन में अभी उनकी जगह पक्की नहीं है. ऐसे में उपकप्तान पहले से तय करने के बाद उसे बेंच पर नहीं बैठाया जा सकता. इसी वजह से माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस तरह की स्थिति से बचने के लिए आधिकारिक रूप से उपकप्तान का ऐलान नहीं कर रही।
 
हालांकि टीम में उपकप्तान भी अहम होता है. कप्तान के मैदान से बाहर जाने या फिर चोटिल होने और कप्तान की मदद के लिए उपकप्तान की जरूरत होती है. ऐसे में टीम इंडिया ऐसा भी कर सकती है कि आधिकारिक रूप से उपकप्तान का ऐलान करने की बजाय मैदान पर उतरने के साथ ही सीनियर खिलाड़ी या फिर कप्तानी का अनुभव रखने वाले किसी खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दे सकती है. ऐसे में इस सूची में आर अश्विन (R Ashwin) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रेस में हैं. चेतेश्वर पुजारा के पास टीम की अगुआई का कोई खास अनुभव नहीं है। जबकि आर अश्विन और ऋषभ पंत उपकप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत , ऋद्धिमान साहा, आर अश्चिन, जयंत यादव, इशांत यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »