20 Apr 2024, 07:50:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

MS Dhoni ने बताया दिल्ली के खिलाफ CSK की हार का कारण, दिया ये बयान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 5 2021 12:09PM | Updated Date: Oct 5 2021 3:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। IPL के 14वें सीजन का 50वां मैच दुबई में खेला गया, जिसमें CSK को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 3 विकेट से मात झेलनी पड़ी। ये मैच लो-स्कोरिंग था, लेकिन चेन्नई ने अंत तक हार नहीं मानी और मैच को आखिरी ओवर तक घसीटा। हालांकि, ड्वेन ब्रावो ने 18वें और 20वें ओवर में कुछ गलतियां कीं, जो टीम को भारी पड़ गईं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने सीएसके की हार का कारण कुछ और ही बताया है। धौनी का कहना है कि हम 16 ओवर के बाद रन गति को नहीं बढ़ा पाए और 150 रन के करीब नहीं पहुंचे।
 
मैच के बाद कप्तान एमएस धौनी ने कहा, "हम 150 के करीब पहुंचना चाह रहे थे। कुछ विकेट गंवाने के बाद 15-16वें ओवर के आसपास मंच अच्छा था। हम तेजी लाने में विफल रहे। मुझे लगा कि यह कठिन पिच है। 150 के करीब कुछ भी अच्छा स्कोर होता। यह दो गति वाला विकेट है। ऐसा नहीं है कि यह बहुत धीमा हो गया है। सिर्फ अपने शाट नहीं खेल सकते। जिसका सामना दिल्ली के बल्लेबाजों ने भी किया। लंबे कद के गेंदबाजों को मूवमेंट मिल रहा था। इससे बाहर खेल बनाने का यह एक बहुत अच्छा प्रयास था। महत्वपूर्ण था कि पहले छह ओवरों में ज्यादा रन न दें। पावरप्ले में एक महंगा ओवर था, लेकिन जब गुणवत्ता वाले खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे हों तो ऐसा हो सकता है।" CSK को हराकर दिल्ली की टीम आइपीएल 2021 की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली ने 13 मैचों में से अपने 10 मैच जीत लिए हैं और 20 अंकों के साथ रिषभ पंत की कप्तानी वाली टीम शीर्ष पर है। यहां से दिल्ली के लिए फाइनल में पहुंचने के दो चांस हैं, क्योंकि अगर दिल्ली की टीम टाप 2 में रहती है तो फिर टीम के पास दोनों क्वालीफायर खेलने का मौका होता है। पहला क्वालीफायर जीतने के बाद टीम फाइनल में पहुंच जाती है और हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ना होता है। क्वालीफायर 2 को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करती है। इस तरह दो मौके शीर्ष की दो टीमों के पास होते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »