20 Apr 2024, 04:01:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

बाबर आजम ने T20 में रचा इतिहास, गेल-विराट का तोडा रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 4 2021 5:02PM | Updated Date: Oct 4 2021 5:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म न केवल अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, बल्कि वर्षों से उन्होंने दिखाया है कि उनके पास सभी प्रारूपों में सफल होने के लिए क्या है? दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार बाबर ने रविवार को एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज सात हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल और विराट कोहली सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने यह उपलब्धि नेशनल टी-20 कप के मैच के दौरान हासिल की। पंजाब और सेंट्रल पंजाब के बीच रावलपिंडी में मैच खेला गया। इस मुकाबले में बाबर ने 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 रन बनाते ही सबसे तेज 7000 रन पूरा करने का करिश्मा किया। इस मामले में उन्होंने यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। बाबर ने यह सात हजार रन 187 पारियों में बनाए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट से सबसे तेज 7000 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन 196 मैचों की 187 पारियों बनाए जिनमें उनके 6 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 क्रिकेट में बाबर का सर्वोच्च स्कोर 122 रन है।
 
यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट से में सबसे तेज सात रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 196 मैचों की 192 पारियों में यह रन बनाए थे। वैसे गेल के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह क्रिकेट के इस प्रारूप में अब तक 14276 रन बना चुके हैं। टी-20 क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 175 रन नाबाद है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज सात हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 225वें मैच की 212वीं पारी में हासिल की। वैसे किंग कोहली टी-20 क्रिकेट में अब तक 10088 रन बना चुके हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »