28 Mar 2024, 15:15:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

IPL 2021 चैंपियन को लेकर की भविष्यवाणी, ये टीम जीतेगी इस सीजन का खिताब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 25 2021 6:00PM | Updated Date: Sep 25 2021 6:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। IPLके 14 वें संस्करण के दूसरे चरण में शनिवार को पहला डबल हेडर मैच खेला जा रहा है। ऐसे में दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी। वैसे पिछले IPLका फाइनल खेलने वाली दिल्ली की टीम इस साल बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस बीच पंत की कप्तानी में टीम ने 9 में से 7 मैच जीते हैं और 14 अंक के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। अगर दिल्ली ये मैच राजस्थान से जीत लेगी तो प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी, साथ ही पहली बार खिताब जीतने का उसका दावा और मजबूत हो जाएगा। खैर, परिणाम कुछ भी हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने तो अभी से ही दिल्ली के चैंपियन बनने की भविष्यवाणी कर दी है।
 
दरअसल वॉर्न ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दिल्ली के इस बार आईपीएल जीतने का दावा किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, लंदन के फॉलोअर्स को गुड मॉर्निंग। खेल के लिए आज का दिन बेहद खास है। पहले ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग का फाइनल। फिर गोल्फ का रायडर कप और इसके बाद शाम को आईपीएल। मुझे लगता है कि इस बार दिल्ली आईपीएल का खिताब जीतेगी और फिर दिन का समापन मुक्केबाजी के साथ। वैसे देखा जाये तो वॉर्न की भविष्यवाणी में दम इस कारण भी दिखाई दे रहा है, क्योंकि दिल्ली की टीम इस सीजन में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली अभी तक आईपीएल का कोई खिताब अपने नाम दर्ज नहीं किया, लेकिन इस बार उसके पास इस इतिहास को बदलने का बेहतरीन अवसर है।
 
IPL के दूसरे भाग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ओपनिंग मैच में दिल्ली को 8 विकेट से मिली जीत इसका सबूत है। इस जीत के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई थी। हालांकि, बाद में चेन्नई बेहतर रन रेट के बढ़ प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई।  दिल्ली ने इस मैच में हर डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। एनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वहीं, चोट के बाद श्रेयर अय्यर ने इस मैच में शानदार वापसी की और 47 रन की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि आईपीएल 2021 की ट्रॉफी किस टीम के नाम होगी इसका खुलासा तो आने वाली 15 अक्टूबर को होगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »