25 Apr 2024, 07:00:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कोहली के इस खास गेंदबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 33 साल की उम्र में लिया संन्यास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 1 2021 12:00AM | Updated Date: Aug 1 2021 12:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलंबो: श्रीलंका के ऑलराउंडर इसुरु उदाना (Isuru Udana) ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया उदाना के इस तरह अचानक क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह सामने नहीं आई है. इस तरह उन्होंने एक दशक से लंबे करियर का अंत किया. 33 वर्षीय खिलाड़ी हाल ही में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा थे. उदाना (Isuru Udana) ने भारत के खिलाफ पहले वनडे और पहले दो टी20 मैच में शिरकत की थी लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे. 

संन्यास पर बोले इसुरु उदाना 

इसुरु उदाना (Isuru Udana) ने 12 साल के अपने करियर में केवल 21 वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 45 विकेट हासिल किये हैं.उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में दो सत्र पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व किया था. उडाना (Isuru Udana) ने ट्विटर पर बयान में कहा, ‘क्रिकेट हमेशा मेरा प्यार था और बना रहेगा. मैंने हमेशा राष्ट्रीय सम्मान और खेल भावना को बरकरार रखते हुए मैदान के अंदर और बाहर अपना शत प्रतिशत दिया’. इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह उनके संन्यास लेने का सही समय था.

कोहली के खास गेंदबाज थे उदाना 

IPL में विराट कोहली की टीम RCB यानी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से इसुरु उदाना का नाता है. साल 2020 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने इस श्रीलंकाई गेंदबाज को खरीदा था. हालांकि आईपीएल 2021 में हुए मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज भी कर दिया था. लेकिन जिस साल उदाना ने आईपीएल खेला था उन्होंने आरसीबी के लिए 10 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए थे.

इसुरु उदाना का करियर

उदाना (Isuru Udana) ने 2009 टी20 विश्व कप से श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 21 वनडे मैच में 52.78 के औसत से 18 विकेट और 34 टी20 मैचों में 33.89 के औसत से 27 विकेट लिए हैं. एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने वनडे में 237 रन और टी20 में 256 रन बनाए हैं। वह श्रीलंका के एकमात्र खिलाड़ी थे जो आईपीएल के 2020 सीजन में शामिल हुए थे. 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »