29 Mar 2024, 00:55:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

राहुल द्रविड़ किसे बनाएंगे ओपनर? 5 खिलाड़ी हैं दावेदार...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 3 2021 5:39PM | Updated Date: Jul 3 2021 5:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत की एक टीम इंग्लैंड दौरे पर है वहीं दूसरी टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलने श्रीलंका गई हुई है।  इस बीच खबर है कि श्रीलंका दौरे पर शामिल पृथ्वी शॉ को विराट एंड कंपनी इंग्लैंड दौरे पर बुलाना चाहती है।  इसकी वजह ये है कि शुभमन गिल को चोट लग गई है और उनकी जगह पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किये जाने की बातें सामने आ रही है। अब सवाल ये है कि अगर पृथ्वी शॉ श्रीलंका से इंग्लैंड चले गए तो हेड कोच राहुल द्रविड़ वनडे और टी20 सीरीज में शिखर धवन का ओपनिंग जोड़ीदार किसे बनाएंगे?  वैसे श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है।  अगर पृथ्वी शॉ चले भी गए तो भी भारतीय टीम के पास पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि ओपनिंग करते हैं और उनका अंदाज भी शॉ की तरह आक्रामक ही है।  आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो शॉ की जगह ओपनिंग कर सकते हैं।
 
वैसे श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है।  अगर पृथ्वी शॉ चले भी गए तो भी भारतीय टीम के पास पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि ओपनिंग करते हैं और उनका अंदाज भी शॉ की तरह आक्रामक ही है।  आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो शॉ की जगह ओपनिंग कर सकते हैं। 
 
पृथ्वी शॉ अगर इंग्लैंड जाते हैं तो उनकी जगह संजू सैमसन को ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है।  टी20 क्रिकेट में सैमसन कई बार ओपनिंग कर चुके हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में भी उन्हें बतौर ओपनर आजमाया जा सकता है।  संजू सैमसन इस वक्त रंग में भी हैं और आईपीएल 2021 में खेले 7 मैचों में उन्होंने 46 से ज्यादा की औसत से 375 रन बनाए।  वैसे टीम इंडिया के लिए खेले 7 टी20 मैचों में उन्होंने 12 से भी कम औसत से महज 83 रन बनाए हैं।  श्रीलंका दौरे पर अगर उन्हें ओपनिंग का मौका मिलता है तो सैमसन के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा।  
 
पृथ्वी शॉ अगर इंग्लैंड जाते हैं तो उनकी जगह संजू सैमसन को ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है।  टी20 क्रिकेट में सैमसन कई बार ओपनिंग कर चुके हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में भी उन्हें बतौर ओपनर आजमाया जा सकता है।  संजू सैमसन इस वक्त रंग में भी हैं और आईपीएल 2021 में खेले 7 मैचों में उन्होंने 46 से ज्यादा की औसत से 375 रन बनाए।  वैसे टीम इंडिया के लिए खेले 7 टी20 मैचों में उन्होंने 12 से भी कम औसत से महज 83 रन बनाए हैं।  श्रीलंका दौरे पर अगर उन्हें ओपनिंग का मौका मिलता है तो सैमसन के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। 
 
इशान किशन भी पृथ्वी शॉ का एक बड़ा विकल्प हो सकते हैं।  बाएं हाथ का ये बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए 2 टी20 मैचों में 60 रन बना चुका है।  किशन ने पहले ही मुकाबले में अर्धशतक जड़ मैन ऑफ द मैच हासिल किया था।  किशन ने अर्धशतक बतौर ओपनर ही जड़ा था।  लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो किशन ने लगभग 37 की औसत से 2549 रन बनाए हैं। इशान किशन भी पृथ्वी शॉ का एक बड़ा विकल्प हो सकते हैं।  बाएं हाथ का ये बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए 2 टी20 मैचों में 60 रन बना चुका है।  किशन ने पहले ही मुकाबले में अर्धशतक जड़ मैन ऑफ द मैच हासिल किया था।  किशन ने अर्धशतक बतौर ओपनर ही जड़ा था।  लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो किशन ने लगभग 37 की औसत से 2549 रन बनाए हैं।  
 
देवदत पडिक्कल भी ओपनिंग के बड़े दावेदार हैं।  बाएं हाथ का ये बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी से लेकर आईपीएल 2021 में अपनी फॉर्म दिखा चुका है।  टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुए पडिक्कल का लिस्ट ए और टी20 औसत तो कमाल का है।  लिस्ट ए में पडिक्कल ने 20 मैचों में 86। 68 की औसत से 1387 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक शामिल हैं।  वहीं टी20 में इस बल्लेबाज ने 43। 11 की औसत से 1466 रन बनाए हैं।  इस दौरान पडिक्कल का स्ट्राइक रेट भी 145 से ऊपर है। देवदत पडिक्कल भी ओपनिंग के बड़े दावेदार हैं।  बाएं हाथ का ये बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी से लेकर आईपीएल 2021 में अपनी फॉर्म दिखा चुका है।  टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुए पडिक्कल का लिस्ट ए और T20 औसत तो कमाल का है।  लिस्ट ए में पडिक्कल ने 20 मैचों में 86। 68 की औसत से 1387 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक शामिल हैं।  वहीं टी20 में इस बल्लेबाज ने 43। 11 की औसत से 1466 रन बनाए हैं।  इस दौरान पडिक्कल का स्ट्राइक रेट भी 145 से ऊपर है।
 
IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भी शिखर धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।  गायकवाड़ सफेद बॉल के खेल में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं।  पडिक्कल ने 47। 87 की औस तसे 2600 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनके बल्ले से 7 शतक निकले हैं।  वहीं टी20 में भी उन्होंने 32। 60 की औसत से 1337 रन बनाए हैं।  गायकवाड़ को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है क्या पता इस खिलाड़ी को बतौर ओपनर डेब्यू का मौका मिल जाए।  
 
IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भी शिखर धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।  गायकवाड़ सफेद बॉल के खेल में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं। पडिक्कल ने 47। 87 की औस तसे 2600 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनके बल्ले से 7 शतक निकले हैं।  वहीं टी20 में भी उन्होंने 32। 60 की औसत से 1337 रन बनाए हैं।  गायकवाड़ को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है क्या पता इस खिलाड़ी को बतौर ओपनर डेब्यू का मौका मिल जाए।
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा वैसे तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं लेकिन आईपीएल में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करने लगे हैं और उन्होंने इस पोजिशन पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है।  राणा ने लिस्ट ए क्रिकेट में 41 से ज्यादा की औसत से 1940 रन ठोके हैं वहीं टी20 में उनका औसत 27. 63 है। बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा वैसे तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं लेकिन आईपीएल में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करने लगे हैं और उन्होंने इस पोजिशन पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है।  राणा ने लिस्ट ए क्रिकेट में 41 से ज्यादा की औसत से 1940 रन ठोके हैं वहीं टी20 में उनका औसत 27. 63 है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »