29 Mar 2024, 11:59:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

स्टीव वॉ 21 सदी वीं के महान टेस्ट कप्तान और दक्षिण अफ्रीका के कैलिस महान ऑलराउंडर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 24 2021 6:41PM | Updated Date: Jun 24 2021 6:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत के प्रमुख खेल प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को 21वीं सदी का सबसे महान टेस्ट कप्तान और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी कैकस कैलिस को सबसे महान टेस्ट ऑलराउंडर चुना गया है। स्टार स्पोर्ट्स ने निर्धारित तिथि के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथम्प्टन स्थित एजिस बॉल में खेले जा रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पांचवें दिन मंगलवार को स्टीव वॉ और छठे दिन बुधवार को चायकाल के दौरान कैलिस  को यह सम्मान दिया गया। 57 मैचों में अपनी कप्तानी में टीम को 41 टेस्ट मैच जीतने वाले स्टीव वॉ ने इस खिताब के लिए सुपर स्टार विराट कोहली, ग्रीम स्मिथ और अपने हमवतन रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया। तो वहीं क्रिकेट के मैदान पर बल्ले और गेंद के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक कैलिस  ने अपनी श्रेणी में बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिटॉफ और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है।
 
पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने स्टीव वॉ को  महान टेस्ट कप्तान के रूप में चुनते हुए स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘ क्रिकेट लाइव ’ में कहा, ‘‘ अगर एक लीडर के रूप में आपके पास सच में टीम की संस्कृति के तरीके और उसे प्राप्त होने वाले परिणामों का निर्धारण करने का अवसर है तो ऐसे में इस श्रेणी में नामित सभी खिलाड़ी उत्कृष्टता की सूची में हैं। विराट कोहली की बात करें तो मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह अंत में खेल के इतिहास में किसी भी अन्य कप्तान की तुलना में अधिक कप्तानी करेंगे, लेकिन यह भविष्य में होगा। जहां तक अभी की बात है तो मैंने स्टीव वॉ को चुना है, क्योंकि लगातार 15 या 16 टेस्ट मैच जीतना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। ’’ पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कैलिस  को महान टेस्ट ऑराउंडर चुनते हुए कहा, ‘‘ यहां किसी को चुनना को बहुत आसान फैसला है, क्योंकि कैलिस एक शानदार खिलाड़ी हैं। 
 
वह 21वीं सदी के सबसे महान टेस्ट ऑल राउंडर श्रेणी में एक दावेदार थे, लेकिन वह गेंदबाजी श्रेणी में भी मौजूद थे, क्योंकि उनके पास टेस्ट में 200 से अधिक विकेट हैं। मैंने सनी भाई (सुनील गावस्कर) और उन सभी महान खिलाड़ियों से गैरी सोबर्स के बारे में बहुत सारी कहानियां सुनी हैं, इसलिए मेरी पीढ़ी में जिन खिलाड़ियों के खिलाफ मैं खेला हूं या जिन्हें मैंने देखा है उस हिसाब से मुझे लगता है कि कैलिस  गैरी सोबर्स के बराबर हैं। ’’ न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा, ‘‘ कैलिस  अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। वह बल्ले के अनुरूप हैं। वह दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम की चट्टान थे। लगभग 300 टेस्ट विकेट लेना, 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना और साथ ही दूसरी स्लिप पर क्षेत्ररक्षण करना और कैच लेना। सच में वह अब तक के महान क्रिकेटरों में से एक हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »