29 Mar 2024, 13:41:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

WTC फाइनल पर बोले युवराज सिंह, नुकसान की स्थिति में है भारतीय टीम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 6 2021 7:41PM | Updated Date: Jun 6 2021 7:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय धुरंधर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल तीन मैचों का मुकाबला होना चाहिए था क्योंकि मौजूदा कार्यक्रम के कारण विराट कोहली की टीम थोड़े नुकसान की स्थिति में है. गुरुवार को इंग्लैंड पहुंचने वाली भारतीय टीम 18 जून से साउथम्पटन में होने वाले टेस्ट मैच में सीमित तैयारी के साथ उतरेगी जबकि न्यूजीलैंड की टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.

युवराज ने 'स्पोर्ट्स तक' से कहा, 'मेरा मानना है कि इस तरह की स्थिति में बेस्ट ऑफ थ्री टेस्ट की सीरीज होनी चाहिए क्योंकि अगर आप पहला मैच गंवा दो तो अगले दो मैचों में वापसी कर सकते हो. भारत थोड़े नुकसान की स्थिति में है क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेल रही है.' उन्होंने कहा, 'आठ से 10 अभ्यास सत्र मिलेंगे लेकिन मैच अभ्यास की भरपाई किसी चीज से नहीं हो सकती. यह बराबरी का मुकाबला होगा लेकिन न्यूजीलैंड की टीम थोड़े फायदे की स्थिति में रहेगी.'

39 वर्षीय युवराज ने कहा कि भारत का बल्लेबाजी क्रम केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम की तुलना में मजबूत है. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि भारतीय टीम मजबूत है क्योंकि पिछले कुछ समय में हमने देश के बाहर जीत दर्ज की है. मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी मजबूत है और गेंदबाजी में हम उनके बराबर हैं.'रोहित और गिल पर दारोमदार'

विश्व कप 2011 में भारत की खिताब जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज ने कहा कि इंग्लैंड में पहली बार सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे रोहित शर्मा और शुभमन गिल को जल्द से जल्द ड्यूक्स गेंदों का आदी होना होगा. युवराज ने कहा, 'रोहित शर्मा अब टेस्ट मैचों में काफी अनुभवी हैं. उनके नाम सात शतक हैं और इनमें से चार उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में बनाए हैं लेकिन रोहित और शुभमन गिल, दोनों ने इससे पहले इंग्लैंड में कभी पारी का आगाज नहीं किया है.'

करियर में 402 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले युवराज ने कहा, 'वे चुनाती से वाकिफ हैं, ड्यूक्स गेंद शुरुआत में स्विंग करती है. उन्हें हालात से जल्दी सामंजस्य बैठाना होगा. इंग्लैंड में यह महत्वपूर्ण है कि आप एक बार में एक सत्र पर ध्यान दें. सुबह गेंद स्विंग और सीम करती है और दोपहर में आप रन बना सकते हो, चाय के विश्राम (Tea Break) के बाद गेंद फिर स्विंग करती है. एक बल्लेबाज के रूप में अगर आप इन चीजों से सामंजस्य बैठा लो तो आप सफल हो सकते हो.'

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »