26 Apr 2024, 01:26:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

International क्रिकेट में वापसी के लिए मोहम्मद आमिर को मनाने में जुटा PCB

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 5 2021 5:16PM | Updated Date: Jun 5 2021 5:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कराची। PCB बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को इंटरनेशन क्रिकेट में वापसी के लिए मनाने लिए जुट गया है। बोर्ड के CEO वसीम खान ने शनिवार को कहा कि अनुभवी गेंदबाज आमिर अभी भी राष्ट्रीय टीम के लिए खेल सकते हैं। उनके और मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक सहित अन्य कोचों के बीच सुलह के प्रयास जारी हैं। खान ने खुलासा किया कि आमिर ने उनसे ब्रिटेन में मुलाकात की थी और उन्होंने टीम प्रबंधन के खिलाफ अपनी शिकायतें रखी थीं।

गेंदबाज वसीम खान ने यूट्यूब पर क्रिकेट बाज चैनल पर कहा, 'मैंने आमिर को यह भी स्पष्ट कर दिया कि एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में उन्होंने जो रास्ता अपनाया वह सही नहीं था। 'मुझे लगता है कि आमिर अभी भी हमारे लिए एक मूल्यवान खिलाड़ी हैं और हम अब प्रयास करेंगे कि उनके और कोचों के बीच सबकुछ सुलह हो जाए।' 
 
बाबर आजम ने हाल ही में कहा था कि वह आमिर से सभी मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार हैं और खान ने कहा कि एक बार चर्चा होने के बाद, PCB दोनों पक्षों को एक टेबल पर लाएंगे और मामले को सुलझाने की कोशिश करेगा। जब यह उनसे सवाल किया गया कि क्या आमिर इस साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध होंगे?  तो खान यह नहीं बता पाए कि वह कबतक वापसी कर पाएंगे।
 
आमिर ने पिछले दिसंबर में मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस के साथ मतभेदों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। आमिर ने तब जोर देकर कहा था कि मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार उनके साथ निष्पक्ष नहीं हैं और जब तक दोनों टीम के जुड़े हुए हैं, तब तक वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बारबाडोस के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। वह 9 जून से अबूधाबी में कराची किंग्स टीम के लिए पाकिस्तान सुपर लीग मैचों में भी एक में नजर आएंगे। खान ने कहा कि आमिर का मसला जटिल है लेकिन इसे सुलझाया जा सकता है।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »