25 Apr 2024, 17:56:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रबादा , जंपा सहित कई खिलाड़ी नहीं खेलेंगे पहला आईपीएल मुकाबला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 8 2021 5:01PM | Updated Date: Apr 8 2021 5:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 को शुरू होने को अब मात्र एक दिन बाकी है। चेन्नई में शुक्रवार को आईपीएल के 14वें सीजन का शुभारंभ होगा, लेकिन सभी आठ टीमों के पास अभी भी उनके सभी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं। इसकी वजह जहां कुछ खिलाड़यिों के कोरोना से संक्रमित होना तो कुछ का इसी हफ्ते भारत पहुंचना है। बीसीसीआई की ओर से आईपीएल को लेकर जारी गाइडलांइस के मुताबिक प्रत्येक खिलाड़ी को टीम में शामिल होने से सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम के पहले आईपीएल मुकाबले से बाहर रहेंगे।
 
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसकी तेज गेंदबाजी की रीड अनुभवी तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा और एनरिच नोर्त्जे  गत मंगलवार को ही मुंबई पहुंचे हैं और फिलहाल क्वारंटीन में हैं, जो 12 अप्रैल को खत्म होगा, जबकि दिल्ली का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 अप्रैल को पहला मुकाबला है। वहीं दिल्ली के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी कोरोना से संक्रमित हैं। अगर 10 अप्रैल से पहले वह दो बार नेगेटिव नहीं आते हैं तो वह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अनुभवी लेग स्पिनर एडम जंपा शादी के कारण और आरसीबी की तरफ से अपना आईपीएल पदार्पण करने वाले न्यूजीलैंड के युवा ओपनर फिन एलेन भी पहले मुकाबले से बाहर रहेंगे, क्योंकि वह सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में हैं। हमवतन रबादा और नोर्त्जे  के साथ छह अप्रैल को मुंबई पहुंचे तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी  भी क्वारंटीन में होने के चलते  चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मिल्ने पहला मैच नहीं खेलेंगे। दोनों क्वारंटीन में हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर शुरुआती चार मुकाबलों से बाहर रहेंगे जो राजस्थान की टीम के लिए बड़ा झटका है, हालांकि उसके पास बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मुस्तफिजुर रहमान और एंड्रयू टाई के रूप में विदेशी खिलाड़यिों के कई विकल्प मौजूद हैं।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »