28 Mar 2024, 16:43:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IPL 2021 : यह पांच खिलाड़ी RCB को अकेले दम पर बना सकते हैं चैंपियन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 1 2021 6:44PM | Updated Date: Apr 1 2021 6:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

खेल। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14 Season) शुरू होने में अब कुछ ही दिन का वक्त रह गया है। ऐसे में सीजन का पहला मैच विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। हालांकि, आरसीबी (RCB) अभी तक इस लीग का खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन इस सीजन की नीलामी में उसने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा है, जो अकेले दम पर टीम को चैंपियन बना सकते हैं।

कप्तान विराट कोहली

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी (RCB) की बल्लेबाज़ी यूनिट की सबसे मज़बूत कड़ी हैं। कोहली ने इस लीग के 192 मैचों में 130.73 के स्ट्राइक रेट से 5878 रन बनाए हैं। इस लीग के एक सीज़न में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम है। इसके साथ ही कोहली ने आईपीएल 2016 में चार शतक जड़े थे।

'मिस्टर 360 डिग्री' एबी डिविलियर्स

क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 डिग्री (Mister 360 Degree) के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) इस टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। डिविलियर्स की प्रतिभा के बारे में हर कोई जानता है। डिविलियर्स के नाम इस लीग में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से 4,000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। आईपीएल 2020 में एबी ने 158.74 के स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए थे। इस लीग के 169 मैचों में उनके नाम 4849 रन हैं। सबसे खास बात यह है कि इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 151.91 का रहा है।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल

लिमिटेड ओवर की क्रिकेट के स्पेश्लिस्ट गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लंबे वक्त से आरसीबी की टीम का अहम हिस्सा हैं। चहल ने आईपीएल के पिछले सीज़न में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 विकेट चटकाए थे। वहीं अपनी चतुर गेंदबाज़ी से चहल ने आरसीबी को कई मैच अकेले दम पर जिताए हैं। चहल के नाम इस लीग के 99 मैचों में 121 विकेट हैं।

ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी डेनियल क्रिश्चियन(Daniel Christian) को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी कहा जाता है। आरसीबी ने डैनियल क्रिश्चियन को आईपीएल 2021 की नीलामी में 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। क्रिश्चियन के नाम टी20 क्रिकेट के 347 मैचों में 5171 रन और 259 विकेट दर्ज हैं।

फास्ट बॉलर काइल जैमीसन

न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि जैमीसन आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। 6.6 फीट लंबे जैमीसन ने न्यूजीलैंड के लिए छह टेस्ट, तीन वनडे और आठ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 36, वनडे में तीन और टी20 इंटरनेशनल में चार विकेट हैं। इसके साथ ही जैमीसन का आईपीएल 2021 में डेब्यू करना तय है। ऐसे में सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर ही रहने वाली हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »