16 Apr 2024, 11:20:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

शिखा को निकाला नहीं, आराम दिया गया है : हरमनप्रीत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 6 2021 12:36AM | Updated Date: Mar 6 2021 12:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अनुभवी ऑलराउंडर शिखा पांडे को दक्षिण अफ्रीका के साथ आगामी श्रृंखला से बाहर किए जाने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि शिखा को आराम दिया गया है न कि निकाला गया है। हरमनप्रीत ने शिखा को आराम दिए जाने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वर्ष 2022 और 2023 में तीन बड़े टूर्नामेंट से पहले टी-20 और एकदिवसीय दोनों सीमित ओवर क्रिकेट प्रारूपों में टीम में संयोजन के मद्देनजर अन्य खिलाड़ियों को अवसर दिए जा रहे हैं। 

भारत की टी-20 टीम की कप्तान ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं जानती हूं कि यह मुश्किल फैसला था, लेकिन कई बार आपको अन्य खिलाड़ियों को अवसर देने की जरूरत होती है। जहां तक शिखा की बात है तो उन्हें ड्रॉप नहीं, बल्कि उन्हें और अन्य कुछ खिलाड़ियों का केवल आराम दिया गया है और हम सिर्फ अन्य खिलाड़ियों को परखना चाहते हैं। मुझे पता है कि हम काफी लंबे अरसे बाद खेल रहे हैं और हम चाहते हैं कि हम पहले वाले टीम संयोजन के साथ जाना चाहते हैं, लेकिन जब हम ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो कई बार कुछ जोखिम लेने पड़ते हैं और अन्य खिलाड़ियों को मौका देना पड़ता है। इस टीम से चयनकर्ताओं को 2022 में एकदिवसीय विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों और 2023 में टी-20 विश्व कप के लिए सही टीम चुनने में मदद मिलेगी।' 

हरमनप्रीत ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के साथ श्रृंखला खत्म होने के बाद हम टीम में बेहतर संयोजन सेट करने में कामयाब होंगे, क्योंकि आगामी दो-तीन वर्षां में हमारे पास बहुत क्रिकेट है और यही कारण है कि चयनकर्ता अन्य खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं।' उन्होंने करीब एक साल तक क्रिकेट न खेलने के कारण टीम का प्रदर्शन प्रभावित होने संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'हमें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के साथ श्रृंखला हमारे लिए लाभदायक साबित होगी। हम काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे, लेकिन कई बाद हालात आपके नियंत्रण में नहीं होते। अब हमें कुछ क्रिकेट खेलने को मिला है, इसलिए हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इसका अच्छा उपयोग किया जाए। मैं एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच को लेकर बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि यह मेरे करियर का 100वां एकदिवसीय मैच होगा और ऊपर से इतने लंबे समय बाद खेलने का उत्साह। दोनों चीजें खेलने के लिए भरपूर ऊर्जा देंगी और उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे।' 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »