29 Mar 2024, 19:04:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

देश के लिये समर्पण और उत्साह में कमी नहीं आने दूंगा : रैना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 4 2021 12:05AM | Updated Date: Feb 4 2021 12:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर सुरेश रैना ने बुधवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मौजूदगी में कहा कि देश और उत्तर प्रदेश के लिये उनके उत्साह और समर्पण की भावना भविष्य में भी बरकरार रहेगी। 

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में यूपीसीए द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के बाद रैना ने कहा, ‘‘मैं यूपीसीए से मिले सम्मान से अभिभूत हूं। मैं इसके लिये जय शाह और राजीव शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी अपने राज्य और देश के लिये मेरे उत्साह और समर्पण भावना में कोई कमी नहीं आयेगी।’’ 

रैना ने हाल ही सम्पन्न सैयद मुश्ताक टी-20 ट्राफी के लिये उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इससे पहले यूपीसीए ने अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में अपने पूर्व, अंतरराष्ट्रीय एवं जूनियर क्रिकेटरों के साथ-साथ महिला खिलाड़यिों को नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव एवं एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह रहे जबकि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

समारोह की शुरुआत के पहले जय शाह ने राजीव शुक्ला और यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह और उदय सिन्हा के साथ इकाना स्टेडियम के मैदान और खासतौर से ड्रेसिंग रूम का निरीक्षण किया। जय शाह स्टेडियम की भव्यता से काफी प्रभावित भी हुए। साथ उन्होंने यह भी जानकारी हासिल की कि ड्रेसिंग रूम से बल्लेबाज तय नियमों के तहत दो मिनट में विकेट तक पहुंच पाएगा या नहीं। उन्होंने अपनी तरफ से कुछ सुझाव भी दिए।

यूपीसीए के सचिव ने जय शाह द्वारा बीसीसीआई में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उनसे यूपीसीए को भविष्य में अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल के मैच आवंटित करने का आग्रह भी किया। समारोह में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, सुरेश रैना और बायें हत्था पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह को जय शाह ने स्मृति चिन्ह व पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया।

इसके बाद, पूर्व खिलाड़ियों में गोपाल शर्मा, शशिकांत खांडेकर, ज्ञानेंद्र पांडेय, महिलाओं में नीतू डेविड और रीता डे को सम्मानित किया गया। यूपीसीए ने 2018-19 की कूच बिहार ट्राफी विजेता टीम को बीस लाख रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा अंडर-19 वीनू मांकड ट्राफी की विजेता टीम को दस लाख तथा महिला टी-20 की 18-19 की विजेता टीम को भी दस लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया।

इसी क्रम में युवा खिलाड़यिों में, अंडर-19 विश्व कप टीम के कप्तान प्रियम गर्ग, रिकू सिंह, अक्षदीप नाथ के साथ-साथ जूनियर क्रिकेट में उत्कृष्ट  प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राज्य मंत्री मोहसिन रजा, उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के निदेशक आरपी सिंह, वरिष्ठ आईएएस नवनीत सहगल, यूपीसीए के सीओओ दीपक शर्मा, राकेश मिश्रा, मनोज पुंडीर, यूपीसीए के समस्त सीनियर एवं जूनियर चयनकर्ता मौजूद थे।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »