19 Apr 2024, 18:46:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत में पदार्पण करने वाले जो रुट भारत में खेलेंगे 100वां टेस्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 4 2021 12:00AM | Updated Date: Feb 4 2021 12:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। इंग्लैंड के कप्तान जोसफ एडवर्ड रुट ने भारत की जमीन पर अपना पदार्पण टेस्ट खेला था और अब भारत में ही वह अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं। 30 वर्षीय जो रुट ने 13 दिसंबर 2012 को नागपुर में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था। मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार रुट अबतक 99 टेस्ट मैचों में 49.39 के औसत से 8249 रन बना चुके हैं जिनमें 19 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। 

चेन्नई में भारत के खिलाफ पांच फरवरी से होने वाला पहला टेस्ट मैच रुट का 100वां टेस्ट होगा और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह इंग्लैंड के 15वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इंग्लैंड की तरफ से 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में एलेस्टेयर कुक (161), जेम्स एंडरसन (157), स्टुअर्ट ब्रॉड (144), एलेक स्टीवर्ट (133), इयान बेल (118), ग्राहम गूच (118), डेविड गॉवर (117), माइक आर्थटन (115), कॉलिन काउड्रे (114), ज्योफ्री बॉयकाट (108), केविन पीटरसन (104), इयान बॉथम (102), एंड्रयू स्ट्रॉस (100) और ग्राहम थोर्प (100) शामिल हैं।

रुट इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे कुक (12472), गूच (8900) और स्टीवर्ट (8463) हैं। भारत दौरे पर आने से पहले रुट ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्टों में 228 और 186 रन की शानदार पारियां खेली थी और वह मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। रुट भारत में अपने 100वें टेस्ट को एक और शानदार प्रदर्शन से यादगार बनाना चाहेंगे। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »