16 Apr 2024, 18:18:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अंपायर के इस फैसले से बुरी तरह भड़का AUS बल्लेबाज - सरेआम दे डाली गाली

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 31 2021 1:31PM | Updated Date: Jan 31 2021 1:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग-10 सीजन का उत्साह अपने चरम पर है। लीग में मजेदार मुकाबले खेले जा रहे है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लीग को और रोमांचक बनाने के लिए 3 नए नियम इस बार लागू किए थे, जिन्हें खूब पंसद किया गया है। इसके बावजूद एक मोर्चे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आलोचना हो रही है और वो है लीग में अंपायरिंग के स्तर की। BBL के इस सीजन में अंपायरिंग के स्तर को लेकर लगातार सवाल उठे हैं और खराब फैसलों ने खिलाड़ियों के साथ ही क्रिकेट जानकारों को भी निराश किया है।
 
कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को दिखा, जहां गलत फैसले पर नाराजगी जताते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर गुस्से में अपशब्दों का इस्तेमाल कर बैठे। 10 दिसंबर से शुरू हुई बिग बैश लीग के नए सीजन में ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने नए नियम तो निकाले लेकिन अंपायरिंग के स्तर में सुधार नहीं हो सका है। इसको लेकर इस लीग की सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है। दुनिया की बाकी बड़ी क्रिकेट लीगों के मुकाबले बिग बैश में अभी तक भी अंपायर के फैसले के खिलाफ डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) की सुविधा नहीं है।
 
ऐसे में खराब फैसलों और DRS की कमी के चलते टीमों को गलत फैसलों का शिकार होना पड़ रहा है। शनिवार 30 जनवरी को कैनबरा में पर्थ स्कॉर्चर्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श इसके शिकार बने. सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच के दौरान 13वें ओवर में बैटिंग कर रहे मार्श के सामने स्पिनर स्टीव ओ’कीफ थे। अंपायर के इस फैसले से मार्श बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने खुले आम अपना गुस्सा जाहिर कर दिया। मार्श के मुताबिक, गेंद बल्ले से नहीं लगी थी और अंपायर का फैसला गलत था. अंपायर के उंगली उठाते ही मार्श जोर से चिल्लाने लगे। अपने गुस्से को जाहिर करते हुए मार्श पवेलियन की ओर लौटने लगे और अंपायर की ओर देखते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे। मार्श सिर्फ 2 रन बना सके।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »