29 Mar 2024, 14:44:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भविष्य में भारत के स्टार क्रिकेटर होंगे शुभमन गिल : माइकल हसी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 30 2021 12:27PM | Updated Date: Jan 30 2021 12:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। हसी ने गिल को भविष्य का बड़ा सितारा बताया है। हसी ब्रिसबेन टेस्ट में गिल की शानदार पारी से काफी प्रभावित हुए। शुभमन गिल ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 91 रन बनाकर भारतीय टीम की जीत की नींव रखी थी। गिल ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। गिल ने 3 टेस्ट मैचों में 51।80 की औसत से 259 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।
 
हसी ने कहा, 'भारत की तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मेरे हिसाब से गिल की पारी शानदार रही। वह भारत के लिए आने वाले समय में बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं। जिस तरह से उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया, वह मुझे काफी पसंद आया।' हसी ने कहा, 'ऋषभ पंत ने भी एक अविश्वसनीय पारी खेली। एडिलेड टेस्ट के बाद भारत की संभावनाओं को मैं खत्म नहीं मान रहा था, लेकिन मुझे लगा था कि कोहली के घर लौटने के बाद भारत के लिए वापसी मुश्किल होगी। साथ ही, शमी भी चोट के कारण बाहर हो गए थे।'
 
हसी ने कहा, 'मुझे लगा था कि भारत को इन खिलाड़ियों की कमी खलेगी, लेकिन मेलबर्न में टॉस के वक्त अजिंक्य रहाणे की टिप्पणी से मैं स्तब्ध था। रहाणे का रवैया बेहद सकारात्मक था। उन्होंने नए खिलाड़ियों को मौका दिया। मुझे लगता है कि रहाणे ने खिलाड़ियों को सकारात्मक चींजों पर ध्यान केंद्रित रखने को कहा होगा।'
 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। चार मैचों की सीरीज के दौरान भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। जिस कारण भारत की ओर से सीरीज में पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। भारत पहले एडिलेड टेस्ट में अपने टेस्ट इतिहास के न्यूनतम स्कोर (36) पर आउट हो गया था। इसके बाद भारत अविश्वसनीय वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने में कामयाब रहा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »