26 Apr 2024, 03:56:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

PAK के खिलाफ केन विलियम्सन ने ठोका दोहरा शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 5 2021 11:40AM | Updated Date: Jan 5 2021 11:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में भी वो वही करते दिखे। उन्होंने क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तानी गेंदबाजों को बेपटरी करते हुए शानदार दोहरा शतक जमाया। कप्तान केन की कमाल की डबल सेंचुरी की बदौलत मेजबान कीवियों ने पाकिस्तान पर शिकंजा कस लिया है। और इस बार उन्हें पारी की हार रसीद करने के मूड में नजर आ रहे हैं।
केन विलियम्सन ने 364 गेंदों का सामना करते हुए 238 रन बनाए, जिसमें 28 चौके शामिल रहे। ये उनके टेस्ट करियर की चौथी डबल सेंचुरी है। वहीं पिछले 3 टेस्ट में उनके बल्ले से निकला दूसरा दोहरा शतक। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में भी विलियम्सन ने शतक जमाया था और 129 रन की पारी खेली थी।
 
उनकी टीम को मजबूती देने के लिहाज से तो खास है ही। साथ ही, उनके खुद के रिकॉर्ड को दुरुस्त करने के लिहाज से भी अहम है। क्राइस्टचर्च में डबल सेंचुरी इनिंग खेलकर केन विलियम्सन अपने देश के लिए सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस मामले में उन्होंने रॉस टेलर को पीछे छोड़ा। केन को ये कामयाबी जहां अपने 83वें टेस्ट मैच में मिली वहीं टेलर को 96वें मैच में हासिल हुई थी।
 
केन विलियम्सन 618 रन बनाकर न्यूजीलैंड के लिए लगातार 3 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। इस मामले में उन्होंने टॉम लाथम के 611 रन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 2019-20 सीजन में बनाए थे। इतना ही नहीं 1 जनवरी 2018 से कम से कम 500 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बीच केन विलियम्सन का औसत सबसे ज्यादा है। इस दौरान उन्होंने 67.89 की औसत से स्कोर किए हैं। जबकि, बाबर आजम 62.80 की औसत के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »