19 Apr 2024, 11:37:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टीम इंडिया सावधान - AUS टीम में आ गया ये खतरनाक बल्‍लेबाज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 30 2020 4:44PM | Updated Date: Dec 30 2020 4:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेलबोर्न। चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे खतरनाक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर सात जनवरी से सिडनी में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट और 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल कर लिए गए हैं जबकि जो बर्न्स को टीम से बाहर कर दिया गया है। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का एडिलेड में पहला दिन रात्रि टेस्ट आठ विकेट से जीत लिया था जबकि भारत ने मेलबोर्न में दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए आठ विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। 
 
वार्नर चोट के कारण पहले दो टेस्टों से बाहर रहे थे लेकिन अब वह पूर्ण फिटनेस हासिल करने की तरफ अग्रसर हैं। मेलबोर्न में दूसरे टेस्ट से पहले कोच जस्टिन लेंगर ने वार्नर के मूवमेंट को लेकर कुछ आशंका जाहिर की थी लेकिन वार्नर अब फिट हैं और वह सात जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट में एकादश में अपना स्थान लेंगे। 
 
चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में कहा कि डेविड अच्छी प्रगति कर रहे हैं। सिडनी में मैच शुरू होने में अभी सात दिन बाकी हैं और उन्हें सिडनी में खेलने का पूरा मौका दिया जाएगा। होंस ने इस बात पर निराशा जताई कि बर्न्स का पहले दो टेस्टों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा। 
 
वार्नर की वापसी के अलावा 18 सदस्यीय टीम में विल पुकोवस्की और सीन एबोट को भी शामिल किया गया है। पुकोवस्की एडिलेड में टेस्ट पदार्पण करने के दावेदार थे लेकिन अभ्यास मैच में सिर में चोट लगने के कारण वह कन्कशन के शिकार हो गए और उन्हें दोनों टेस्टों में  बाहर रहना पड़ा। 
 
टीम - टिम पेन कप्तान, पैट कमिंस, सीन एबोट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हैड, मोएसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पेटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीवन स्मिथ, माइकल स्टार्क, माइकल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »