20 Apr 2024, 18:01:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विजडन ऑलटाइम वनडे एकादश में एकमात्र भारतीय कपिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 22 2020 12:13AM | Updated Date: Dec 22 2020 12:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। क्रिकेट के बाइबल कहे जाने वाले विजडन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ऑलटाइम सर्वश्रेष्ठ रैकिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश चुनी है जिसमें एकमात्र भारतीय खिलाड़ी के रुप में विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव को जगह मिली है जिन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है। विजडन ने आईसीसी की ऑलटाइम रैकिंग को आधार बनाते हुए सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय एकादश का चयन किया है। 

इस एकादश में खिलाड़यिों को ऑलटाइम सर्वश्रेष्ठ रैकिंग के आधार पर जगह दी गयी है। इस रैकिंग में एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने वाले, सर्वाधिक रन बनाने वाले और सर्वाधिक शतक बनाने वाले लीजेंड बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं मिली है। इस एकादश में एकमात्र भारतीय भारत के पहले विश्वकप विजेता कप्तान कपिल हैं जिन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है। 

कपिल देव ऑलराउंडर रैकिंग में 631 रेटिंग अंकों के साथ 22 मार्च 1985 को नंबर एक स्थान पर रहे थे। भारत ने 1983 में कपिल की कप्तानी में ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर दो बार के विश्व चैंपियन शक्तिशाली वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्वकप जीता था। विजडन की ऑलटाइम वनडे एकादश के अन्य खिलाड़यिों में वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस, ऑस्ट्रेलिया के डीन जोन्स, पाकिस्तान के जहीर अब्बास, ऑस्ट्रेलिया के ग्रैग चैपल, इंग्लैंड के डेविड गावर, दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली, वेस्टइंडीज के जोएल गार्नर और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शामिल हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »