24 Apr 2024, 10:42:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

गावस्कर, सचिन, मांजरेकर ने भारतीय बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 19 2020 4:37PM | Updated Date: Dec 19 2020 4:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, पूर्व लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन-रात्रि टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारतीय बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 53 रन की बढ़त हासिल की थी लेकिन दूसरी पारी में उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरफ बिखर गयी और वह अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे न्यूनतम 36 रन का स्कोर बनाकर ऑल आउट हुई। गावस्कर ने कहा, ‘‘किसी भी टीम के लिए न्यूनतम स्कोर खड़ा करना अच्छा नहीं होता।
 
लेकिन इस गेंदबाजी आक्रमण में अन्य कोई भी टीम होती तो वह भी जल्द आउट हो जाती। हो सकता है वे 36 पर नहीं सिमटते और शायद 80-90 रन बना लेते। लेकिन जोश हेजलवुड और पैट कंिमस ने जिस तरह गेंदबाजी की वो बेहतरीन थी। ऐसी गेंदबाजी में भारतीय बल्लेबाजों को दोषी ठहराना सही नहीं होगा।’’           
 
सचिन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जिस तरह भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की वह अच्छा था और उस वक्त टीम की स्थिति सही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन वापसी की। यही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है। ऑस्ट्रेलिया को इस जीत के लिए बधाई।’’        मांजरेकर ने कहा, ‘‘भारत ने अपने पिछले तीन टेस्ट मैचों में 165, 191, 242, 124, 244 और 36 रन बनाए हैं। यह साफ तौर पर दर्शाता है कि भारत को अपने डिफेंसिव कौशल में सुधार लाने की जरुरत है।’’  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »