19 Apr 2024, 05:55:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इंग्लैंड क्लीन स्वीप के साथ टी-20 में बना नंबर.1

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 2 2020 5:28PM | Updated Date: Dec 2 2020 5:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

केप टाउन। विश्व के नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान की नाबाद 99 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मंगलवार को एकतरफा अंदाज में तीसरे टी-20 मुकाबले में नौ विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया। 
 
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 192 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मलान ने मात्र 47 गेंदों पर 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन की मैच विजयी पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन आॅफ द मैच चुना गया। मलान पिछले मैच में भी मैन ऑफ द मैच रहे थे। लगातार शानदार प्रदर्शन के लिए मलान को मैन आॅफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। 
 
मलान के पास अपना दूसरा टी-20 शतक पूरा करने का मौका था लेकिन कुछ गलतफहमी के चलते उनके हाथ से यह मौका निकल गया। मलान 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर 98 रन पर पहुंच गए और दोनों टीमों का स्कोर भी बराबर हो गया। मलान को शतक पूरा करने के लिए चौका लगाना था लेकिन वह अगली गेंद पर सिंगल के लिए दौड़ पड़े और 99 रन पर नाबाद रह गए। हालांकि उन्हें इस बात की ज्यादा खुशी थी कि इंग्लैंड ने सीरीज को क्लीन स्वीप किया और टी-20 रैंकिंग में नंबर वन बन गया। 
 
इंग्लैंड ने रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को अपदस्थ किया। हालांकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के एक बराबर 275 अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गणना में इंग्लैंड पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। मलान की शानदार पारी के अलावा जोस बटलर ने 46 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाए। मलान और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 167 रन की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी की। 
 
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कप्तान क्विंटन डी कॉक 17 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद तेम्बा बावूमा 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रीजा हेंड्रिक्स भी ज्यादा देर नहीं टिके और 13 रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर से पहले दक्षिण अफ्रीका ने 64 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद फाफ डू प्लेसिस और रैसी वान डेर डुसेन ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला। फाफ ने 37 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 52 और डुसेन ने मात्र 32 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों के सहारे नाबाद 74 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने दो और क्रिस जोर्डन ने एक विकेट लिया।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 3.4 ओवर में 25 रनों पर जैसन  रॉय 16के रूप में पहला झटका लगा। रॉय के आउट होने के बाद बटलर और मलान ने मिलकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इन दोनों ने मिलकर इंग्लैंड को आसानी से जीत दिला दी। मलान ने सीरीज के तीन मैचों में 86.50 के औसत और 161.68 के स्ट्राइक रेट से कुल 173 रन बनाए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »