29 Mar 2024, 12:25:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

तीसरा वनडे : पांड्या-जडेजा की आतिशी पारी, AUS को दिया 303 रनों का लक्ष्‍य

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 2 2020 1:31PM | Updated Date: Dec 2 2020 1:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कैनबरा। हार्दिक पांड्या (नाबाद 92) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 66) के आतिशी अर्धशतकों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए मात्र 108 गेंदों पर 150 रन की जबरदस्त अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में बुधवार को 50 ओवर में पांच विकेट पर 302 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान विराट कोहली (63) के शानदार अर्धशतक के बावजूद अपने पांच विकेट 152 रन पर गंवा दिए थे और उसकी हालत काफी खराब नजर आ रही थी लेकिन पांड्या और जडेजा ने इसके बाद मोर्चा संभाला और जबरदस्त पारियां खेलीं जिसकी बदौलत भारत 300 के पार पहुंच सका। 
 
पांड्या ने अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर बनाते हुए 76 गेंदों पर नाबाद 92 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि जडेजा ने 50 गेंदों  पर नाबाद 66 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 108 गेंदों पर 150 रन की अविजित साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 76 रन ठोके। इससे पहले कप्तान विराट ने 78 गेंदों पर 63 रन की पारी में पांच चौके लगाए और अपनी पारी का 23वां रन बनाने के साथ ही वनडे में 12 हजार रन भी पूरे कर लिए। विराट वनडे के सबसे तेज 12 हजारी भी बन गए और उन्होंने हमवतन लीजेंड सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »