20 Apr 2024, 00:43:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

संन्यास : 26 हजार रन, 650 विकेट और 18 साल के करियर के बाद लिया रिटायरमेंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 3 2020 2:29PM | Updated Date: Nov 3 2020 2:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत के वाटो यानी धुरंधर आस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वॉटसन ने आखिरकार अपने 18 साल लंबे करियर को अलविदा कह दिया है। वॉटसन ने आईपीएल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का अपना आखिरी मैच खेला और अब आधिकारिक रूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वॉटसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2016 में ही संन्यास ले लिया था। वॉटसन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी घोषणा करते हुए जिंदगी के नए रोमांचक पड़ाव पर चलने का ऐलान किया। उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 मुकाबले खेले।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन : शेन वॉटसन ने आस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट मैच खेले। इनमें उन्होंने 35।19 के औसत और 4 शतक व 24 अर्धशतकों की मदद से 3731 रन बनाए। वहीं, देश के लिए 190 वनडे में 40।54 के औसत से वॉटसन के बल्ले से 5757 रन निकले। इस प्रारूप में उनके नाम 9 शतक और 33 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वॉटसन ने आस्ट्रेलिया के लिए 58 टी20 मुकाबले भी खेले। इनमें उन्होंने 29।24 के औसत और 145।32 के स्ट्राइक रेट से 1462 रन बनाए। इस फटाफट प्रारूप में उन्होंने 1 शतक और 10 अर्धशतक ठोके। वॉटसन ने टेस्ट में 75, वनडे में 168 और टी20 में 48 विकेट भी लिए।

कुल 26 हजार से ज्यादा रन, करीब 650 विकेट : जहां तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय करियर की बात है तो शेन वॉटसन ने 26 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि उनके नाम करीब 650 विकेट भी हैं। वॉटसन ने 137 प्रथम श्रेणी मैचों में 20 शतक व 54 अर्धशतकों से 9451 रन बनाए हैं, जबकि 265 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 11 शतक व 46 अर्धशतकों से 7915 रन दर्ज हैं। इसके अलावा 343 टी20 मुकाबलों में 6 शतक व 53 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 8821 रन भी बनाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वॉटसन ने 210 विकेट लिए तो लिस्ट ए मैचों में 213 शिकार किए। वहीं टी20 में उनके नाम 216 विकेट दर्ज हैं।

टीम इंडिया के खिलाफ खेला आखिरी टी20 : 39 साल के शेन वॉटसन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच से की थी। 2005 में सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेला, जबकि पहला टी20 डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में जोहानिसबर्ग में किया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉटसन ने आखिरी टेस्ट 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में खेला था। वहीं आखिरी वनडे 2015 में ही लॉडर्स में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था। वॉटसन का आखिरी टी20 मैच 2016 में आया जब उन्होंने मोहाली में भारतीय टीम के खिलाफ मैदान पर कदम रखा।

आईपीएल 2020 में प्रदर्शन : इंडियन प्रीमियर लीग के यूएई में खेले जा रहे 13वें सीजन में शेन वॉटसन ने 11 मैचों में 299 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 29।90 व स्ट्राइक रेट 121।05 का रहा। आईपीएल 2020 में उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से कुल 299 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 83 रन रहा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »