16 Apr 2024, 09:26:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IPL : आज चेन्नई-राजस्थान का मुकाबला - दोनों के बीच करो या मरो की जंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 19 2020 12:36PM | Updated Date: Oct 19 2020 12:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आईपीएल के 13वें संस्करण का आज 37वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीज़न में दूसरी बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले जब शारजाह में ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तो राजस्थान ने बाज़ी मारी थी।
 
ऐसे में चेन्नई पिछली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी। चेन्नई सुपर किंग्स जहां तीन जीत के साथ प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स तीन जीत के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. ऐसे में इस मुकाबले को जीतने वाली टीम पांचवें नंबर पर पहुंच जाएगी।
 
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है। हालांकि, यह साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है, लेकिन यहां स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है। ऐसे में दोनों ही टीमें दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
 
अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। यहां ओस की बड़ी भूमिका रह सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है।
 
- राजस्थान रॉयल्स
रॉबिन उथप्पा, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, वरुण एरॉन और कार्तिक त्यागी।
 
- चेन्नई सुपर किंग्स
सैम कर्रन, फाफ डू प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा और जोश हेज़लवुड।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »