29 Mar 2024, 17:32:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सुपर ओवर में वार्नर को आउट करना विशेष था : लॉकी फर्गुसन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 19 2020 12:35PM | Updated Date: Oct 19 2020 12:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अबुधाबी। लॉकी फर्गुसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच का रूख कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में कर दिया और उनका कहना है कि सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को आउट करना उनका सबसे पसंदीदा क्षण रहा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने सुपर ओवर में वार्नर को बोल्ड करने के बाद अब्दुल समाद को यार्कर पर आउट किया और केवल दो ही रन दिये। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के तीन विकेट झटके थे।
 
केकेआर ने सुपर ओवर में तीन रन बनाकर जीत दर्ज की। जब उनसे मैच में पसंदीदा विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'डेविड वार्नर को सुपर ओवर के शुरू में ही आउट करना। ' उन्होंने कहा, 'इयोन मोर्गन का होना शानदार है जो काफी शांत रहते हैं और निश्चित रूप से मेरी अपनी योजना थी जो पूरे मैच के दौरान कारगर रही। मुश्किल विकेट पर यह बहुत अच्छी जीत थी। बल्लेबाजों के प्रयासों के बाद शानदार प्रदर्शन अच्छा रहा। ' कप्तान मोर्गन जीत के बाद राहत महसूस कर रहे थे, उन्होंने कहा, 'लॉकी का दोनों चरण में प्रदर्शन बेहतरीन था। हम जीत दर्ज करने के लिये मशक्कत कर रहे थे, मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ, आज हम प्रतिस्पर्धी थे। '
 
आंद्रे रसेल के अंतिम ओवर के बारे में पूछने पर, जो मैच को सुपर ओवर तक खींच ले गये तो मोर्गन ने कहा, 'वह मैदान से चला गया था, हमने सोचा कि वह चोटिल था। वह आया और उसने कहा कि वह गेंदबाजी कर सकता है। ' उन्होंने कहा, 'उसने अच्छी शुरूआत नहीं की थी, लेकिन सुपर ओवर तक ले जाकर शानदार जज्बा दिखाया। वह हमारे लिये सुपरस्टार खिलाड़ी है। उम्मीद है कि हम इसके बाद लय पकड़ लेंगे। ' वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के पास हार की निराशा को व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं थे। उन्होंने कहा, 'नहीं जानता कि कहां से शुरूआत करूं। हमने मध्य और फिर अंत में काफी रन गंवा दिये। हम पिछले दो-तीन मैचों में मैच को खत्म करने में विफल हो रहे हैं। ' ()
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »