16 Apr 2024, 13:27:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IPL को लेकर काफी उत्साहित हैं ये दो खिलाड़ी, कहीं ये बड़ी बातें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 4 2020 3:08PM | Updated Date: Sep 4 2020 3:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में पदार्पण करने जा रहे तुषार देशपांडे और ललित यादव को इस सत्र में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। दिल्ली ने आईपीएल के इस सत्र के लिए तुषार और ललित को 20-20 लाख रुपए में खरीदा है। तुषार के रुप में दिल्ली को एक गेंदबाज और ललित के रुप में बल्लेबाज मिला है। यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल के लिए काफी उत्साहित हैं। आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है।
 
तुषार ने कहा - यह मेरा पहला आईपीएल है, जाहिर है कि यह मेरे लिए खास है। इससे भी विशेष बात मेरे लिए यह है कि मैं गेंदबाजी करना पसंद करता हूं और आखिरकार अब मैं गेंदबाजी करुंगा। छह महीने बाद गेंदबाजी करना एक अलग तरह की चुनौती है। 25 वर्षीय गेंदबाज ने कहा - टीम में शामिल सभी गेंदबाज मेरे सीनियर हैं। आईपीएल में खेलने का अवसर मेरे लिए बेहद शानदार है क्योंकि पदार्पण करने के बाद मुझे सीनियर खिलाड़ियों से फीडबैक मिलेगा जो मेरे लिए मैच के दौरान रणनीति बनाने में मददगार साबित होगा। 
 
23 वर्षीय ललित ने कहा - मैं दिल्ली के कुछ खिलाड़ि‍यों को घरेलू क्रिकेट खेलने के कारण पहले से ही जानता हूं जिनमें इशांत शर्मा, शिखर धवन और रिषभ पंत शामिल हैं और अब मुझे अन्य खिलाड़ि‍यों को जानने का भी मौका मिलेगा। मेरे जैसे युवा खिलाड़ी के लिए आईपीएल बड़ा अवसर है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसमें बेहतर प्रदर्शन करुंगा। उन्होंने कहा - दिल्ली की टीम ऐसी है जो युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देती है। हमारी टीम में इसके कई उदाहरण हैं। हमारे कप्तान श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और पंत जैसे खिलाड़ी इसका उदाहरण है। यह मेरे लिए सही अवसर है। मैं भी इनकी तरह बेहतर प्रदर्शन कर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »