25 Apr 2024, 09:17:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IPL 2020: बॉलकोनी से मैदान पर उतरकर अच्छा लगा: नोर्त्जे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 1 2020 12:31AM | Updated Date: Sep 1 2020 12:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे ने कहा है कि उन्हें अपने पहले अभ्यास सत्र में उतरकर काफी अच्छा लगा। दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लेंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की जगह नोर्त्जे को टीम में शामिल किया है। वोक्स स्वास्थ्य कारणों से आईपीएल से हट गए थे। नोर्त्जे ने रविवार शाम को अपने पहले नेट सत्र में उतरने के बाद कहा कि होटल के कमरे की बॉलकोनी से उतरकर मैदान में अभ्यास करना अच्छा लगा।
 
नोर्त्जे ने दुबई पहुंचने के बाद एक सप्ताह का समय क्वारंटीन में गुजारा था। तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘होटल से बाहर निकलकर घास पर खड़े होना अच्छा लग रहा है। इस अहसास को बयां नहीं कर सकता। पिछले कुछ दिन ऐसे लग रहे थे मानो मैं जेल में हूं। इसलिए बाहर आना और नेट पर गेंदबाजी करना अच्छा लग रहा है।’’ 28 वर्षीय नोर्त्जे ने कहा, ‘‘मैं टीम में देरी से शामिल हुआ था और जब तक मैं प्लेन में बैठा था तब तक मैं मुझे यह यकीन नहीं था कि यह सही में हो रहा है। मुझे यह भी विश्वास नहीं था कि मैं वहां पहुंच पाऊंगा और टूर्नामेंट शुरू हो पायेगा या नहीं। मैं अब यहां हूं और अभ्यास शुरू हो चुका है इसलिए सब ठीक लग रहा है।’’
 
नोर्त्जे ने पिछले वर्ष जोहानसबर्ग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए छह टेस्ट, सात एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेले हैं। नोर्त्जे का यह पहला आईपीएल टूर्नामेंट होगा। वह कंधे की चोट के कारण पिछले वर्ष आईपीएल में कोलकता नाइटराइडर्स के लिए खेलने से चूक गये थे।
 
नोर्त्जे ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं। पिछले वर्ष के आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन की हर तरफ चर्चा हो रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि अनुभवी और युवा खिलाड़यिों एवं बेहतरीन कोचिंग के साथ मेरे लिये यह सीखने और अनुभव हासिल करने का समय रहेगा। मैं यह अवसर देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन का आभारी हूं।’’ 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »