26 Apr 2024, 05:13:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एंडरसन टॉप-10 में लौटे, क्राउली की 53 स्थान की गगनचुम्बी छलांग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 27 2020 12:51AM | Updated Date: Aug 27 2020 12:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की बुधवार को जारी ताजा रैकिंग में शीर्ष 10 गेंदबाजों में वापसी कर ली है जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली ने साउथम्पटन में पाकिस्तान के खिलाफ ड्रा समाप्त हुए तीसरे टेस्ट में अपने पहले दोहरे शतक की बदौलत 53 स्थान की लम्बी छलांग लगाई है।

एंडरसन ने इस मैच में पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट सहित कुल सात विकेट लिए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें छह स्थान का फायदा हुआ और वह आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में में 600 विकेट का जादुई आंकड़ा भी छुआ। 

इस मैच में 267 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले इंग्लैंड के जैक क्राउली 53 स्थान की लम्बी छलांग के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 28वें पायदान पर पहुंच गए हैं। क्राउली ने सीरीज की शुरुआत 95वें स्थान से की थी लेकिन इस सीरीज में कुल 320 रन की बदौलत वह सिर्फ आठ टेस्ट के बाद बेन स्टोक्स, जो रूट और जोस बटलर के बाद इंग्लैंड के चौथे शीर्ष बल्लेबाज बन गए हैं। क्राउली से आगे स्टोक्स (8) और रुट (9) और बटलर (21) हैं। 

टेस्ट रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ शीर्ष पर काबिज हैं। उनके बाद भारत के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं वहीं स्मिथ के हमवतन मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली तीसरे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 141 रन बनाकर 11 स्थान की छलांग लगाते हुए 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

एंडरसन ने आठवें पायदान पर पहुंचते ही 781 अंकों के साथ रैकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह 779 अंक के साथ नौवें नंबर पर काबिज हैं और शीर्ष-10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। आईसीसी की ताजा जारी रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 904 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर 845 अंकों के साथ इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और तीसरे नंबर पर 843 अंकों के साथ न्यूजीलैंड के नील वेगनर हैं। ऑलराउंडर की सूची में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट नहीं खेलने वाले बेन स्टोक्स दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। इस सूची में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर शीर्ष पर हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »