25 Apr 2024, 05:30:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने घोषित की 29 सदस्यीय टीम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 12 2020 3:23PM | Updated Date: Jun 12 2020 3:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रस्तावित इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज होनी है। हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन पीसीबी को अगस्त में इस सीरीज के होने की उम्मीद है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में तेज गेंदबाज सोहेल खान को भी शामिल किया है। सोहेल ने आखिरी बार 2016 में टेस्ट मैच खेला था। 

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उस साल हुए दौरे में दो बार पांच-पांच विकेट चटकाए थे। सोहेल ने हाल ही में काएद -ए-आजम ट्राफी में नौ मैचों में 22 विकेट लिए थे। पाकिस्तान ने इसके अलावा युवा क्रिकेटर हैदर अली को भी टीम में जगह दी है जिन्होंने आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के पिछले सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अली के साथ ही काशिफ भाटी को भी शामिल किया गया है। 

अली और भाटी को ऑस्ट्रेलिया तथा श्रीलंका दौरे में भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी। इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरिस सोहेल ने इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था जिसके कारण इन दोनों के टीम में शामिल नहीं किया गया है। आमिर की पत्नी गर्भवती हैं और वह अगस्त में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी जिस कारण आमिर इंग्लैंड दौरे में नहीं जा पाएंगे जबकि सोहेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस लिया है।

पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: आबिद अली, फखर जमान, इमाम उल-हक, शान मसूद, अजहर अली, बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान और टी-20 कप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, शुखदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, हैरिस राउफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भाटी, शादाब खान और यासिर शाह।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »