29 Mar 2024, 03:50:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कोरोना को मात देकर लौटा यह क्रिकेटर, कहा - अल्लाह ने ठीक...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 6 2020 12:05AM | Updated Date: Jun 6 2020 12:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कराची। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर मचा रखा है। इस वायरस की चपेट में कई क्रिकेटर भी आ चुके हैं। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तौफीक उमर भी इस वायरस की चपेट में आ गए थे और अब उनपर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तौफीक उमर ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। क्रिकेट पाकिस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक तौफीक उमर ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है और रिपोर्ट के मुताबिक वो इससे उबर चुके हैं।
 
पूरी दुनिया की तरह पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस महामारी ने तांडव मचाया है। पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। तौफीक उमर ने बताया कि वो पिछले 14 दिनों से सेल्फ आइसोलेशन में थे और उन्होंने इससे निपटने के लिए सही कदम उठाए। तौफीक ने कहा, 'अल्लाह की वजह से मैं ठीक हो गया हूं। हर किसी को ऐसे मुश्किल दौर में अपना ख्याल रखना चाहिए। हमें अपनी सुरक्षा के लिए सभी उपाय और कदम उठाने चाहिए।
 
तौफीक ने कोरोना से उबरने के बाद कहा, 'अगर आप कोरोना पॉजीटिव पाये जाते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप बस अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने की कोशिश करें, जैसा कि मैंने किया। इसके अलावा आपको घर में अलग कमरे में रहना चाहिए। आप बच्चों और बुजुर्ग लोगों से दूर रहें। बता दें तौफीक उमर ने पाकिस्तान के लिए 44 टेस्ट मैचों में 7 शतकों की मदद से 2963 रन ठोके हैं, वहीं पाकिस्तान के लिए उन्होंने 22 वनडे मैच खेले। तौफीक ने 177 फर्स्ट क्लास मैचों में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »