25 Apr 2024, 05:38:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्रिकेट से संन्यास लें मुर्तजा: ओटिस गिब्सन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 18 2020 6:47PM | Updated Date: May 18 2020 6:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ढाका। बंगलादेश के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन ने टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की अपील की है। गिब्सन का मानना है कि बंगलादेश के मुख्य कोच रसेल डोंिमगो मुर्तजा को 2023 विश्वकप की टीम में नहीं देखते हैं। मुर्तजा ने इस साल फरवरी में जिम्बाब्वे के साथ घरेलू सीरीज के दौरान टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया था लेकिन उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की थी। हालांकि दिसंबर 2018 से उनके संन्यास लेने को लेकर चर्चा चल रही है।
 
इस साल जनवरी में बंगलादेश के गेंदबाजी कोच बने गिब्सन ने कहा कि रसेल अगले तीन साल तक टीम में युवा गेंदबाजों को रखना चाहते हैं जिसका मतलब है कि वह मुर्तजा के जगह अन्य गेंदबाजों की ओर देख रहे हैं। गिब्सन ने कहा कि मुर्तजा युवा तेज गेंदबाजों को अलग क्षमता के साथ सलाह दे सकते हैं। गिब्सन ने कहा, ‘‘मुर्तजा का करियर शानदार रहा है और उन्होंने अपने देश को गर्व महसूस कराया है। 2023 विश्वकप के लिए कोई भी कोच अभी से टीम तैयार करना शुरु करेंगे।
 
मुझे पता है कि रसेल क्या सोच रहे हैं और वह टीम में हसन महमूद, सैफुद्दीन, शैफुल इस्लाम और इबादत हुसैन जैसे युवा खिलाड़यिों को रखना चाहते हैं। हालांकि हमने अब तक इबादत को वनडे में खेलते नहीं देखा है।’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरे ख्याल से अगर रसेल भविष्य के लिए टीम तैयार कर रहे हैं तो मुझे नहीं पता कि उसमें मुर्तजा शामिल होंगे कि नहीं। मुर्तजा को अलग तरीके से अपने अनुभव का फायदा युवा खिलाड़यिों को देना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि अब वह मैदान पर रहकर ऐसा कुछ कर सकते हैं।’’मुर्तजा के संन्यास पर पहली बार बंगलादेश के कोंिचग स्टाफ ने खुलकर अपनी राय जाहिर की है। मुर्तजा ने 218 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 269 विकेट लिए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »