29 Mar 2024, 11:03:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ये भारतीय खिलाड़ी अपने पूरे गांव में बांट रहा राशन, 350 परिवारों की...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 4 2020 12:12AM | Updated Date: Apr 4 2020 12:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

 धनबाद। हिंदुस्तान के लिए अभी तक एकमात्र टेस्ट मैच खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम इन दिनों झारखंड में कोरोना वायरस के विरूद्ध लड़ाई में मदद कर रहे हैं। दरअसल, शाहबाज नदीम 21 दिनों के लॉकडाउन को धनबाद जिले के झरिया स्थित अपने घर पर बिता रहे हैं। इतना ही नहीं वहां रहकर शाहबाज नदीम जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। शाहबाज ने निर्णय किया है कि वह इलाके के 350 घरों की देखभाल करेंगे. इसके लिए उन्होंने चावल, अनाज, सब्जियां व चीनी आदि दान करने का निर्णय किया है।
 
घरेलू क्रिकेट में करीब 16 वर्ष से ज्यादा का वक्त बिता चुके शाहबाज नदीम ने कहा, 'अभी तक हमने ये चीजें करीब 150 परिवारों को बांट दी हैं व 200 को अभी व देना है। नदीम ने कहा, 'हम लोगों को सीधी मदद पहुंचा रहे हैं, तो प्रातः काल का वक्त ज्यादातर सामान पैक करने में जाता है ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें। नदीम का परिवार भी इन दिनों राशन का सामान पैक करने में व्यस्त है। आपको बता दें कि शाहबाज नदीम ने पिछले वर्ष साउथ अफ्रीका के विरूद्ध रांची के मैदान पर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »