17 Apr 2024, 00:36:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रणजी ट्रॉफी : सौराष्ट्र ने बंगाल पर कसा शिकंजा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 11 2020 8:49PM | Updated Date: Mar 11 2020 8:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

राजकोट। सौराष्ट्र ने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन बुधवार को पहली पारी में 425 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद बंगाल को दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 134 रन पर रोक कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने के बाद सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने बंगाल को सुदीप कुमार घरामी (26) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (9) को सस्ते में आउट कर शुरुआती झटके दिए। शुरुआती झटकों के बाद हालांकि बंगाल की पारी को सुदीप चटर्जी ने मनोज तिवारी के साथ संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 89 रन की बड़ी साझेदारी की। 
 
यह साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही चिराग जानी ने तिवारी को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। तिवारी ने 116 गेंदों में 35 रन की पारी में दो चौके लगाए। स्टंप्स तक सुदीप 47 और रिद्धिमान साहा चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बंगाल अब भी सौराष्ट्र से 291 रन पीछे है। इससे पहले सौराष्ट्र ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज धर्मेंद्रंसिंह जडेजा के 52 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 33 और कप्तान जयदेव उनादकट के 35 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 20 रन की पारी की बदौलत पहली पारी में 425 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बंगाल की ओर से आकाश दीप ने 98 रन देकर चार विकेट, शाहबाज अहमद ने 103 रन देकर तीन विकेट, मुकेश कुमार ने 103 रन लुटाकर दो विकेट और ईशान पोरेल ने 51 रन देकर एक विकेट लिया। सौराष्ट्र की ओर से जडेजा, प्रेरक मनकाड और चिराग जानी को एक-एक विकेट मिला।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »