20 Apr 2024, 11:42:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कपिल देव ने विराट कोहली से कहा - थकान है तो छोड़ दो...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 28 2020 3:03PM | Updated Date: Feb 28 2020 3:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान कपिल देव का एक बड़ा बयान सामने आया है। कपिल देव ने टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली को अपने निशाने पर लिया है। न्यूजीलैंड दौरे से पहले विराट ने कहा था कि हम उस दिन के करीब हैं जब टीमें सीधे स्टेडियम में उतरेंगी और मैच खेलने लगेंगी। कपिल देव ने  कहा, 'अगर आपको लगता है कि ज्यादा थकान हो रही है तो आईपीएल मत खेलिए। उधर आप अपने देश के लिए नहीं खेल रहे हैं और अगर आपको लगता है कि थकान हो रही है तो आप आईपीएल से आराम ले सकते हैं। जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं तो आपकी सोच अलग होनी चाहिए। कपिल देव ने ये भी कहा कि जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं तो आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। हालांकि कपिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार की वजह थकान को मानने पर बोलने से इनकार कर दिया।
 
कपिल देव ने कहा, 'ये कहना काफी मुश्किल है कि थकान की वजह से पहला टेस्ट हार गए या वनडे सीरीज हार गए। मुझे नहीं पता। ये गलत होगा कि मैं टीवी पर देखकर ये बयान दूं। कपिल देव ने ये भी कहा कि वो भी कई बार थकान का शिकार हुए थे। कपिल देव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'जब आप सीरीज में आते हैं और खेलते हैं और अगर आप विकेट नहीं ले पा रहे हैं और रन नहीं बना पा रहे हैं तो ही आपको थकावट होती है। अगर आपक 7 विकेट लेते हैं और एक दिन में 20 से 30 ओवर फेंकते हैं तो आपको थकावट नहीं होती है। आप 10 ओवर फेंकें और 80 रन दे दें आपको ज्यादा थकावट होगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »