28 Mar 2024, 15:07:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका से जीती T-20 सीरीज केप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 28 2020 12:23AM | Updated Date: Feb 28 2020 1:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टॉउन। ऑस्ट्रेलिया ने अपने ओपनरों डेविड वार्नर (57) और आरोन निंच (55) के शानदार अर्धशतकों तथा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (23 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में बुधवार को 97 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

वार्नर और कप्तान निंच के बीच 11.3 ओवर में 120 रन की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन का मजबूत स्कोर बनाया। वार्नर ने 37 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि निंच ने 37 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया। मिशेल मार्श ने 19 और स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 15.3 ओवर में मात्र 96 रन पर ढेर हो गयी।ओपनर रैसी वान डेर डुसैन ने सर्वाधिक 24 और हेनरिक क्लासेन ने 22 रन बनाये। 

स्टार्क ने 2.3 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटक लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान निंच को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। एश्टन एगर ने 16 रन पर तीन विकेट और एडम जम्पा ने 10 रन पर दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 में रनों के लिहाज से यह चौथी सबसे बड़ी जीत है जबकि दक्षिण अफ्रीका की रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह दक्षिण अफ्रीका से उसकी जमीन पर पिछली तीन टी-20 सीरीज जीत ली हैं।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »