29 Mar 2024, 04:12:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत के इकबाल ने बनाई सोने की वर्ल्‍ड कप की सबसे छोटी ट्रॉफी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 24 2019 6:17PM | Updated Date: Jun 24 2019 6:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में सूक्ष्म वस्तुओं के निर्माण के लिए मशहूर अंतर्राष्ट्रीय शिल्पकार इकबाल सक्का ने इंग्लैंड में चल रहे विश्वकप 2019 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए विश्व की सबसे छोटी स्वर्ण निर्मित ट्रॉफी बनाई है। सक्का ने बताया कि सूक्ष्मदर्शी लेन्स की मदद से देखा जाने वाला सूई के छेद पर सजा स्वर्ण निर्मित इस विश्वकप का वजन मात्र 0.010 मिलीग्राम है। इसकी ऊंचाई मात्र एक मिलीमीटर है, विश्व के साथ सक्का ने बल्ला और बॉल भी बनाए है। हैंडल पर छोटी सी ग्रीप लगे बल्ले की ऊंचाई एक मिलीमीटर एवं चौड़ाई 0.2 मिलीमीटर तथा बॉल की गोलाई 0.5 मिलीमीटर है। स्वर्ण निर्मित विश्वकप को लेन्स से देखने पर हुबहु वर्ल्ड कप 2019 जैसा दिखाई देता है। बॉल, क्रिकेट स्टैंड को आसानी से देखा जा सकता है।
 
 शिल्पकार सक्का ने भारत सरकार से मांग की है कि विश्वकप 2019 में जो टीम विजय रहे उसको उनके द्वारा निर्मित किया गया यह सूक्ष्म स्वर्ण युक्त विश्वकप, बल्ला एवं बॉल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत सरकार द्वारा भेंट या जाए। इसके लिए सक्का ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बीसीसीआई को पत्र भेजकर आग्रह किया है। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की मेजÞबानी में चल रहे विश्वकप में खेल रही है और उसने अपने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा था। वह अभी अंकतालिका में 9 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। भारत का अगला मुकाबला 27 जून को मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज से होगा।    
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »