20 Apr 2024, 03:50:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विराट कोहली के निशाने पर हैं वनडे के ये 7 बड़े रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2019 10:16AM | Updated Date: Jun 18 2019 1:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हाल ही में विराट कोहली ने सबसे तेज 11000 वनडे रन बनाने की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। आने वाले समय में विराट कोहली कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जिनके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं।
 
 1. सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अब तक 32 बार मैन ऑफ द मैच बन चुके हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 62 बार मैन ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड दर्ज है। दूसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं जिनको 48 बार मैन ऑफ द मैच चुना गया।
2. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है जिन्होंने 49 शतक लगाए। विराट कोहली भी 41 वनडे शतक लगा चुके हैं। वह वनडे क्रिकेट में 9 शतक लगाते ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।
3. वनडे में सबसे ज्यादा औसत
कम से कम 20 वनडे पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर नीदरलैंड के रियान डेन डिसकाटे हैं जिन्होंने 67 की औसत से बल्लेबाजी की। वहीं विराट कोहली ने 59.56 की औसत से रन बनाए हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं।
4. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन
जल्द ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट कोहली 11020 रन बना चुके हैं।
5. विश्वकप में सर्वाधिक रन
विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है जो 2278 रन बना चुके हैं। वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 764 रन बना चुके हैं। 
6. सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है जो 351 छक्के लगा चुके हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 118 छक्के लगाए हैं। हालांकि थोड़े समय बाद विराट कोहली यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
7. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम है। उन्होंने 8497 बनाए। वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान 4300 रन बना चुके हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »